PAK vs NEP, Asia Cup 2023: एशिया कप का 16वां संस्करण बुधवार (30 अगस्त) से शुरू हो गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल का सामना मेजबान पाकिस्तान से हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए। बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 104 रन पर ऑल आउट हो गई।
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की शुरुआत जीत के साथ की है। टूर्नामेंट के पहले मैच में बाबर आजम की टीम ने नेपाल को 238 रनों से हराया है। पाकिस्तान का अगला मैच 2 सितंबर को भारत से है. इस बीच, नेपाल का अगला मैच 4 सितंबर को भारत के खिलाफ है।
PAK vs NEP, Asia Cup 2023: आइए देखें पाकिस्तान की जीत पर फैंस के रिएक्शन
Well played Pakistan... See u soon 😉
— Amrit Chandravanshi (@Ek_Indian07) August 30, 2023
Pakistan start with a bang. Nepal played good cricket. better luck next time
— Zaka Ullah Khan (@zakaspeaks) August 30, 2023
Let them be over confident before the match against India
— Jitesh (@Chaotic_mind99) August 30, 2023
Asal match toh India k sath hoga 💪🏻
— Waѕiyullah Budye (@WasiyullahB) August 30, 2023
— Sajan (@Hey_Sajan) August 30, 2023
Great start. Asli maza next match main aayega.
— Dtalks (@Dtalks_422) August 30, 2023
😂😂😂😂 indians : pic.twitter.com/vlfC2onfNy
— Arslan Khan 🎗️🇵🇰 (@ArslanK41095169) August 30, 2023
Babar azam scored a century against Nepal:#asiacup23 pic.twitter.com/w3a2F8LJKS
— Atullllll _____⚡ (@scarctic17) August 30, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। फखर जमां ने 14 रन और इमाम-उल-हक ने 5 रन बनाए। इसके बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। रिजवान 50 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुए। आगा सलमान 5 रन बनाकर संदीप लामिछाने का शिकार बने। इसके बाद मुल्तान में बाबर और इफ्तिखार का तूफान देखा गया।
बाबर ने अपना 19वां वनडे शतक लगाया. वह 131 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए। वहीं उनके साथी इफ्तिखार ने 67 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया। इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए. शादाब 4 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 2 विकेट लिए। करण केसी और लामिछाने ने एक-एक विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
पाकिस्तान की गेंदबाजी ने उड़ाये नेपाल के होश
जवाब में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने नेपाल के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान की ओर से शादाब ने चार विकेट लिए। उन्हें शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लेकर मदद की। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला।