पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को भारत के स्टारडम से काफी जलन हो रही है। उन्होंने हाल ही में कहा कि टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अच्छे क्रिकेट से नहीं बल्कि वह बहुत ज्यादा ही रेवेन्यू देते हैं इसलिए उन्हें विश्व क्रिकेट में ज्यादा 'लाड़' मिलती है। दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने यह भी कहा कि भारत कमाऊ देश है और इसीलिए उन्हें सभी प्यार करते हैं। हफीज ने ये टिप्पणी एक स्थानीय न्यूज चैनल के पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेने के दौरान की।
कमाने वाले को सबसे ज्यादा प्यार मिलता हैं : मोहम्मद हफीज
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं बहुत कुछ नहीं जानता, लेकिन मैं निश्चित रूप से यह जानता हूं कि हमारे समाज में, जो भी कमाने वाला है, वह सबसे ज्यादा प्यार पाता है, और वह सब का लाडला होता है। लोग उसी की चुम्मियाँ लेते हैं। भारत एक रेवेन्यू मेकिंग नेशन है। पूरी दुनिया में द्विपक्षीय मुकाबले में जहां भी उनकी टीम जाती है, स्पॉन्शरशिप मिल जाती है। ऐसे में उनके तो वारे न्यारे हो जाते हैं।"
पीटीवी के एंकर ने सवाल किया कि, “एक बात बताइये कि भारत लाडला इस वजह से है कि वो अच्छा क्रिकेट खेलता है या फिर उन्हें भारत से अच्छा पैसा मिलता है?”
इसके जवाब में हफीज ने तुरंत कहा, “वही दूसरी वाली बात।” इसके बाद सभी हंसने लगे।
आपको बता दें कि, हफीज को हाल ही में भारतीय प्रशंसकों से काफी आलोचना मिली, जब उन्होंने वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर कुछ टिप्पणी की।
देखें वीडियो
Laadla 😍 pic.twitter.com/V48JqojFmc
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 2, 2022
भारत ने एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान को पहले मैच में हराया था
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई थी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए थे। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 विकेट लिया था।
148 रनों का पीछा करते हुए, भारतीय टीम विराट कोहली (35), रवींद्र जडेजा (35) और हार्दिक पांड्या (33 *) के बेहतरीन पारियों की बदौलत दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। हार्दिक पांड्या ने अकेले पूरी पाकिस्तान टीम को घुटने पर ला दिया था।