in

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान-इंग्लैंड का मुकाबला रद्द, सामने आई BCCI की बड़ी साजिश..!

जारी शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 12 अक्टूबर को मैच खेला जाना है।

Pakistan National Team (Image Source: Twitter)
Pakistan National Team (Image Source: Twitter)

आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाला है। पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने इस मेगा टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया था। जिसके मुताबिक वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। वहीं पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप सफर की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में करेगी।

हालांकि कुछ दिनों पहले वर्ल्ड कप  के कुछ मुकाबलों के शेड्यूल में कुछ बदला किए गए थे। जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला रोमांचक मुकाबला भी शामिल है। इस बीच खबर आ रही है कि बंगाल क्रिकेट संघ ने 12 अक्टूबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबेल के शेड्यूल में भी बदलाव की मांग की है।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले के शेड्यूल में हो सकता हैं बदलाव

पिछले दिनों वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया गया। दरअसल अहमदाबाद में नवरात्रा के मौके पर डांडिया प्रोग्राम होते हैं। जिसके चलते सुरक्षा कारणों के हवाले से  भारत-पाक मुकाबला 15 अक्टूबर की बजाए 14 अक्टूबर को खेला जाना तय हुआ।

इस बीच क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि 12 अक्टूबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है। दरअसल 12 अक्टूबर मुकाबले के साथ ही बंगाल में काली पूजा है। यह त्योहार बंगाल में विशेष रूप से बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इसलिए बंगाल क्रिकेट संघ ने 3 अगस्त को शहर के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें सामने आया कि पुलिस के लिए मैच के साथ-साथ दोनों प्रतिष्ठित आयोजनों में कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखना बेहद मुश्किल होगा।

इसके बाद बंगाल क्रिकेट संघ ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह को इस मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव की मांग की है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिपोर्ट ने दावा किया हैं कि अगर इस मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव होता हैं तो यह 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

kusal mendis

LPL 2023 में कुसल मेंडिस की आंधी में उड़े कोलंबो के गेंदबाज, ताबड़तोड़ पारी के दम पर दांबुला को दिलाई रोमांचक जीत

Ishan Kishan

ईशान किशन का टीम इंडिया से कटने वाला है पत्ता, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने युवा बल्लेबाज को लेकर दिया सनसनीखेज बयान!