Advertisment

पाकिस्तानी फैन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने के नाम से दिक्कत, व्यक्त की अपनी पीड़ा

तीसरे दिन एक प्रशंसक ने हाथ में पोस्टर लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने से पूछा कि कैसे मैं आपके लास्ट नाम का उच्चारण करूं।

author-image
Justin Joseph
New Update
पाकिस्तानी फैन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने के नाम से दिक्कत, व्यक्त की अपनी पीड़ा

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के 476 रन के जवाब में जबरदस्त पलटवार किया। इस बीच तीसरे दिन एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जब एक प्रशंसक ने हाथ में पोस्टर लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने से पूछा कि कैसे मैं आपके लास्ट नाम का उच्चारण करूं।

Advertisment

दरअसल पहले टेस्ट के तीसरे दिन दर्शकों के बीच बैठे एक प्रशंसक ने पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिसमें बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने से उनके लास्ट नाम ‘Labuschagne’ का सही उच्चारण करने में मदद का आग्रह किया था। पोस्टर में लिखा था, 'हे मार्नस! मैं आपके लास्ट नाम का उच्चारण कैसे करूं? Cricket.com.au पर वीडियो से कोई फायदा नहीं हुआ!'

इसके बाद देखते ही देखते यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यहां तक ​​कि Cricket.com.au ने भी इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।

 

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

Advertisment

इससे पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। लंच होने तक दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। हालांकि बेहतरीन फॉर्म में लग रहे वॉर्नर 68 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा मात्र तीन रन से अपने शतक से चूक गए। 97 रन के निजी स्कोर पर उन्हें नौमान अली ने इमाम उल हक के हाथों कैच कराया। इसके बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे दिन टीम का कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। दोनों के बीच अभी तक तीसरे विकेट के लिए अविजित 68 रन की साझेदारी हो चुकी है।

मार्नस लाबुशाने 117 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद है। वहीं स्टीव स्मिथ ने 55 गेंदों में नाबाद रहते हुए 24 रन बनाए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। वह अभी पाकिस्तान से 205 रन पीछे है।

Test cricket Australia Cricket News General News Pakistan Marnus Labuschagne