विराट कोहली के चाहने वाले दुनिया भर में हैं, क्योंकि वह निस्संदेह सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि भारत के कट्टर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान में भी विराट कोहली के प्रशंसक हैं। इसका ताजा उदाहरण मौजूदा टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान देखा गया। शुक्रवार को मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच के दौरान एक प्रशंसक विराट कोहली का पोस्टर पकड़े नजर आया। पोस्टर पर एक संदेश भी लिखा हुआ था।
पोस्टर में लिखा था, मैं पाकिस्तान में आपका शतक देखना चाहता हूं। इसके बाद कुछ ही घंटों में पोस्टर के साथ प्रशंसक की तस्वीर वायरल हो गई। प्रशंसक के संदेश से कई लोग काफी प्रभावित हुए। हालांकि इसको देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली के प्रशंसक उन्हें कितना प्यार करते हैं।
Virat Kohli's poster in PSL in Pakistan and the fan wrote that "I want to see your century in Pakistan." - Virat Kohli's fan following is just Unmatchable. pic.twitter.com/b2sHIb5HBb
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 18, 2022
इस बीच 33 वर्षीय विराट कोहली ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान सिर्फ 41 गेंदों में शानदार 52 रन बनाए। भारत ने विराट और पंत की पारियों की मदद से 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना सकी। इस प्रकार भारत ने दूसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
मुल्तान सुल्तान ने ग्लेडिएटर्स पर दर्ज की जीत
वहीं मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम ने ग्लैडिएटर्स को 117 रनों से हरा दिया। पीएसएल इतिहास में रनों के मामले में यह सबसे बड़ी जीत है। मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रिजवान ने सलामी जोड़ीदार शान मसूद के साथ शतकीय साझेदारी निभाई।
इसके बाद रिले रोसोव ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसकी मदद से मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवरों में 245 रन का स्कोर बनाया। टारगेट का पीछा करने उतरी ग्लेडियेटर्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। इस प्रकार पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई। रिजवान के 54 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।