जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत के जश्न मनाने वाले वीडियो को देख पाकिस्तानी फैन्स ने टीम इंडिया को किया ट्रोल

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत का जश्न मनाते टीम इंडिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आईं।

author-image
Justin Joseph
New Update
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत के जश्न मनाने वाले वीडियो को देख पाकिस्तानी फैन्स ने टीम इंडिया को किया ट्रोल

टीम इंडिया ने 22 अगस्त को तीसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों जमकर जश्न मनाया। सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन ने शुभमन गिल और आवेश खान समेत युवा खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने का एक वीडियो शेयर किया।

Advertisment

मैनेजमेंट ने सीनियर खिलाड़ियों जैसे नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार सहित कई खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था। इसलिए जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अच्छा करने की जिम्मेदारी युवाओं पर थी।

ऐसे में जब सीरीज में भारतीय दल ने जिम्बाब्वे का सफाया कर दिया तो युवा खिलाड़ी को खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने बॉलीवुड के गाने 'काला चश्मा' पर जमकर ठुमके लगाए। इस बीच उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पाकिस्तान से भी इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं आईं।

भारतीय टीम को उनके जश्न के लिए पाकिस्तानी प्रशंसकों ने जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, 'वर्ल्ड कप जीत गए क्या?' वहीं दूसरे ने लिखा कि, नाच तो ऐसा रहा हो जैसा वर्ल्ड कप उठा लिया हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शुक्र है जिम्बाब्वे था।' ऐसे ही तमाम पाकिस्तानी प्रशंसकों ने वीडियो को देखकर कमेंट किए।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

बता दें कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें अपने अभियान का पहला मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगी। पूर्व भारतीय कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट के लिए टीम में वापसी कर रहे हैं।

एशिया कप के लिए दोनों टीमें

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

General News India Cricket News Zimbabwe vs India 2022 Pakistan Shikhar Dhawan