इस साल के अंत तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड कई अहम आयोजन करवाने जा रहा है। इसकी शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल से शुरू हो गई है। हालांकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड के भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने से इनकार करने के बाद से पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए हाई-ब्रिड मॉडल का प्रस्ताव भी भेजा था, जिसे इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने सिरे से खारिज कर दिया था। इस वजह से एशिया कप के आयोजन को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई थी, उससे पहले पाकिस्तान को एक ओर झटका लगता नजर आ रहा है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान से 2025 में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनी जा सकती है।
पाकिस्तान से छिनी जा सकती है चैंपियसं ट्रॉफी की मेजबानी
एशिया कप के आयोजन को लेकर अस्पष्टता के चलते पीसीबी ने पहले ही भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की धमकियां कई बार इंडियन क्रिकेट बोर्ड को दी है। लेकिन इंडियन क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले से टस से मस नहीं हुआ।
इस बीच पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका साथ में कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इस टूर्नामेंट के लिए मेजबान स्थल बदलने पर विचार कर रहा है।
वहीं बोर्ड साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को भी बदलने का विचार कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान का वेन्यू बदलने में इंडियन क्रिकेट बोर्ड का हाथ माना जा रहा है, क्योंकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में टीम इंडिया को नहीं भेजना चाहता है।
भारत के खिलाफ नहीं जा सकता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड
गौरतलब है कि, साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पाकिस्तान का चुनाव किया गया था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंडियन क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के जगह को बदलने पर विचार कर रहा है।
जैसा कि सभी जानते हैं क्रिकेट का सारा खेल विज्ञापन पर निर्भर करता है और इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अपने व्यूअरशिप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी विज्ञापनकर्ता ला कर देता है ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड अपना नुकसान नहीं करवाना नहीं चाहेगी। पाकिस्तान के लिए इस बुरी खबर को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन दिए हैं।
यहां देखिए खबर पर फैंस के रिएक्शन
And Lahore will be added to India
— Ujjawal Athrav (@Ujjawal_athrav) June 9, 2023
Gareebi me aata bhi geela nhi ho skta ab kyuki aata bhi nhi h 🥲
— Nekron (@Anky002500) June 9, 2023
This is to much now
— Baljinder Singh (@im_SinghB) June 9, 2023
First Asia Cup, Now This😭😂 pic.twitter.com/7BMEjWKS7b
— Barkha Joshi (@bindasbarkha) June 9, 2023
But 152-0 & 170-0 is Permanent😂
— WaQar Azam ✪ (@iamwazam) June 9, 2023
Indians To Pakis pic.twitter.com/La6OXzjqW0
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 9, 2023
Han wahan jana fir bhi theek hai 😁
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) June 9, 2023
Bad news for Pakistan 😂 now they will get beaten by India there too 🤝
— shubham upadhyay (@CricShubh8) June 9, 2023
Oh ab West Indies and USA Tak jaake choke karna hai humein nice
— Archer (@poserarcher) June 9, 2023