Advertisment

इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने शोएब मलिक को दी थी एक सलाह, कहा था नहीं मिलेगी इज्जत, जानें?

ऑस्ट्रेलिया में 22 अक्टूबर से खेले जानें वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shoaib Malik ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Malik ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में 22 अक्टूबर से खेले जानें वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान की तरफ से यह घोषणा 15, सितंबर को हुई और खास बात यह रही की टीम में उनके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है। इसके साथ ही काफी चर्चा के बावजूद, अनुभवी शोएब मलिक को टीम में जगह नहीं दी गई है और उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर खतरा मंडरा चुका है।

Advertisment

पाकिस्तान के टी-20 विश्व कप की टीम की घोषणा से पहले, प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक को टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं दिया गया।

इस बात को लेकर अब, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने खुलासा किया है कि उन्होंने शोएब मलिक को संन्यास लेने के लिए पहले ही कहा था क्योंकि उन्हें पता था कि उन्हें विश्व कप टीम में मौका नहीं दिया जाएगा और न ही उनका सम्मान किया जाएगा।

हफीज ने बताया क्या दी थी सलाह

Advertisment

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए, हफीज ने कहा, "मलिक ने लगभग 21-22 वर्षों तक पाकिस्तान को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और इतने लंबे समय तक अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए वह तारीफ के काबिल हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने संन्यास लिया, तो मैंने मलिक को भी संन्यास लेने के लिए कहा था क्योंकि मुझे पता था कि उनका सम्मान नहीं किया जाएगा। क्योंकि ऐसा मेरे मामले में भी हुआ था। मेरा मानना यह था कि उन्हें एक आखिरी मौका चाहिए था लेकिन क्रिकेट बहुत क्रूर है।"

उन्होंने कहा कि, "दुर्भाग्य की बात है कि जब उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, तब भी उन्हें कॉई फेयरवेल मैच नहीं दिया गया था, क्रिकेट में उनके योगदान के लिए मेरा मानना है कि उन्हें एक मैच दिया जाना चाहिए था। जब उन्हें फेयरवेल मैच देने की बात आती है तो हमारे प्रबंधन की हमेशा कमी रही है। अगर उसने विश्व कप में भाग लिया होता, तो टीम को एक वरिष्ठ खिलाड़ी मिलता।"

Advertisment

 

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Pakistan Mohammad Hafeez Shoaib Malik Pakistan vs England 2022