भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। इस मेगा टूर्नामेंट को जीतने के लिए सभी टीमों ने जमकर तैयारियां शुरु कर दी हैं। वहीं पाकिस्तान टीम भारत की आवाम के सामने वर्ल्ड कप को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान टीम के लिए एक साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति कर सकता है। ताकि खिलाड़ी मेगा टूर्नामेंट के दबाव को झेल सके। पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप सफर की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद से करेगी।
साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है- पीसीबी
वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नमेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों पर इस प्रतिस्पर्धा के समय में बहुत अधिक दबाव होता है। जिसके चलते खिलाड़ी कई अहम मुकाबलों में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए कई बोर्ड अपनी टीमों के साथ एक साइकोलॉजिस्ट नियुक्त करती हैं ताकि उसकी मदद से जरूरत के समय खिलाड़ी दबाव से उबर सके। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि पाकिस्तान बोर्ड भी भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के साथ एक साइकोलॉजिस्ट नियुक्त्त करना चाहता हैं।
रिपोर्ट में छपे पीसीबी के एक बयान के मुताबिक, पीसीबी ने जारी बयान में कहा है कि ''हम इसलिए एक साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। ताकि वह वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ भारत जाए, और महत्वपूर्ण क्षणों में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में मदद करें, खिलाड़ियों को किसी भी डर से बचाएं।''
गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड कप का लीग मुकाबला 15 अक्टूबर की बजाए अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं 12 अक्टूबर के काली मां की पूजा के चलते इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव की मांग भी बंगाल क्रिकेट संघ ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह से की है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
They would need one after losing again to India.
— Dr Nikhil Jain | SEBI RA (@iamMarketWiz) August 5, 2023
They will need it most after losing from India as Pak never won against India in ODI World Cup.
— Shubman Gang (@ShubmanGang) August 5, 2023
Go and look what you people did with our squad back in 2016. Looking at current law and order situation in India. it's even more stressfull
— Sherry (@SherySays1) August 5, 2023
Don’t forget attack of Sri Lankan team in Pakistan. That’s why you guys are banned from hosting.
— Indian_raider (@Indian_raiders) August 6, 2023
Bahut zaruri hai bhai inke liye 🤫
— Abhinav Singh (@ProteinEnforcer) August 5, 2023
May be because last time Pakistan played a bilateral series in India in 2012 they took a psychologist along and won the ODI series.
— dotΞxe (@dotexe786) August 5, 2023
- via Express News
Exploding? Or exploring? Please spell check
— Subash Chand (@PoisonStroke) August 6, 2023
High time they appoint one.
— Dr Ahmad Rehan Khan (@AhmadRehanKhan) August 6, 2023
All major Internal sports team hire services of a sports psychologist but in Pakistan due to shear lack of mental health awareness, it hasn't been done