Advertisment

"पाकिस्तान में इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटरों के मुकाबले 30 प्रतिशत भी सुविधाएं नहीं हैं"- नसीम शाह

नसीम शाह ने कहा पाकिस्तान के पास इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटरों को दी जानें वाली सुविधाओं के मुकाबले सिर्फ 30 प्रतिशत सुविधाएं मिलती हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Naseem Shah

Naseem Shah ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दावा किया है कि पाकिस्तान में इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटरों को दी जानें वाली सुविधाओं के मुकाबले सिर्फ 30 प्रतिशत सुविधाएं हीं उपलब्ध हैं। शाह ने कहा कि पाकिस्तान में बहुत से खिलाड़ी ऐसी जगहों से आते हैं जहां सुविधाएं ना के बराबर हैं। शाह ने टी-20 ब्लास्ट लीग में इंग्लिश क्लब की टीम ग्लॉस्टरशायर के तरफ से मैच खेला था लेकिन चोटिल होने के कारण उनकी जगह मोहम्मद आमिर को रखा गया।

Advertisment

शाह ने आगे बताया कि कराची और लाहौर जैसे शहर में अच्छी सुविधाएं हैं लेकिन वह जहां से आते हैं वहां ऐसा कुछ भी नहीं। शाह का मानना है कि अगर पाकिस्तान को इंग्लैंड जैसी थोड़ी सुविधाएं मिले तो आने वाले सालों में देश से बेहतरीन खिलाड़ी सामने आएंगे।

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ इंटरव्यू में शाह ने कहा कि, "पाकिस्तान के पास इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटरों को मिलने वाली सुविधाओं का 30 प्रतिशत भी नहीं। मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं, मैंने टेप की गेंद से क्रिकेट खेली है और जब मैं यहां के क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखता हूं तो मैंने पाया कि यहां बहुत कुछ अलग है। मैंने जब यहां एक क्लब मैच खेला तो पाया कि यह कितने किस्मत वालें हैं की यहां इतनी सुविधाएं और इतने अच्छे ग्राउंड हैं खेलने के लिए।"

आप सख्त गेंद से क्रिकेट नहीं खेल सकते : नसीम शाह

नसीम शाह ने बताया कि, "जब हम अपने क्रिकेट को देखते हैं तो मैंने पाया कि बहुत से खिलाड़ी ऐसी जगहों से आते हैं जिसके पास कोई सुविधा नहीं। लाहौर और कराची में अच्छे इंतजाम हैं लेकिन मैं जहां से आता हूँ वहां अच्छे ग्राउन्ड तक नहीं। आप सख्त गेंद से क्रिकेट नहीं खेल सकते। अगर पाकिस्तान के पास इंग्लैंड जैसी थोड़ी सी भी सुविधाएं मिल जाएं तो पाकिस्तान से बहुत से खिलाड़ी सामने आएंगे।"

शाह ने ब्रिस्बेन में पाकिस्तान की तरफ से 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, उस वक्त शाह कि उम्र 16 साल  279 दिन थी और वह टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले 9वें युवा खिलाड़ी बनें थे। इसके साथ ही शाह नसीम उल घनी के बाद ऐसे दूसरे युवा खिलाड़ी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट की पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। शाह ने 11 टेस्ट मैच खेलें हैं और 16 इनिंग्स में 26 विकेट अपने नाम किया है, जिसमें सबसे बेहतरीन आँकड़ें 5 विकेट लेकर 31 रन देने के हैं।

General News Pakistan