टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जर्सी लीक की खबरों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने नई जर्सी लॉन्च कर दी। जर्सी पर हरे रंग की कई धारियां बनी हुई है, जिसकी वजह से वह आर्कषक लग रही है। पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड द्वारा शेयर की किए तस्वीर में कप्तान बाबर आजम के साथ उपकप्तान शादाब खान भी नजर आए।
इसके अलावा लॉन्च की गई जर्सी में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और दो अन्य महिला क्रिकेटर्स भी हैं। पाकिस्तान टीम की नई जर्सी की तस्वीरें पीएसएल फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की है। तस्वीरें पोस्ट करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन लिखा कि, ''टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की जर्सी। अब तक आपकी पसंदीदा जर्सी क्या है?
🚨 Pakistan's Jersey for the #T20WorldCup 🚨
— Islamabad United (@IsbUnited) September 19, 2022
What's your favorite Pakistan jersey ever?#UnitedWeWin pic.twitter.com/lKaBegHyns
लॉन्च से पहले जर्सी लीक की खबरें
इससे पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की जर्सी लीक होने की खबरें थीं। फैन्स ने उसका जमकर मजाक भी उड़ाया और जर्सी की तुलना तरबूज से की। वहीं कुछ फैन्स ने पाकिस्तानी जर्सी की तुलना एक लोकप्रिय च्यूइंग गम ब्रांड से की। सोशल मीडिया पर यह जर्सी खूब वायरल हुई।
एशिया कप में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन रहा
पाकिस्तान टीम की बात करें तो मेन इन ग्रीन ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में सराहनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, दुर्भाग्य रहा कि वह फाइनल में श्रीलंका के हाथों 23 रन से हार गए और तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गए।
टूर्नामेंट में उन्होंने भारत के खिलाफ दो मुकाबले खेले, जिसमें दोनों टीमों एक-एक मैच जीतने में सफल रही। ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, तो सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को मात दी। अब बाबर आजम एंड कंपनी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार आमने-सामने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-सीरीज खेलेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
स्टैंडबाय- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।