Advertisment

FRIENDSHIP CUP : पाकिस्तान लीजेंड्स बना चैंपियन, फाइनल में वर्ल्ड लीजेंड्स को दी 14 रनों से मात

फ्रेंडशिप कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वर्ल्ड लीजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हराकर खिताब जीता।

author-image
Justin Joseph
New Update
FRIENDSHIP CUP : पाकिस्तान लीजेंड्स बना चैंपियन, फाइनल में वर्ल्ड लीजेंड्स को दी 14 रनों से मात

फ्रेंडशिप कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वर्ल्ड लीजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हराकर खिताब जीता। नावेद उल हसन ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए मैच का रुख बदल दिया और पाकिस्तान लीजेंड्स ने वापसी करते हुए मुकाबला जीत लिया। सलमान बट (45) और मोहम्मद सामी (36 नाबाद) की मदद से पाकिस्तान लीजेंड्स ने 5 विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में वर्ल्ड लीजेंड्स 4 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।

Advertisment

पाकिस्तान लीजेंड्स ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

फाइनल मैच में पाकिस्तान लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर और सलमान बट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 62 रन जोड़े। इस साझेदारी को ग्रीम क्रीमर ने नजीर (15) को आउट करके तोड़ा।

एक छोर से पाकिस्तान लीजेंड्स के विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर से सलमान बट ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने आउट होने से पहले 20 गेंदों में 45 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी के दौरान 8 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद अंत में नावेद लतीफ और मोहम्मद सामी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 56 रन की अविजित साझेदारी की।

Advertisment

सामी ने केवल 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन बनाए। वहीं लतीफ ने 8 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे। वर्ल्ड लीजेंड्स 11 की ओर से ग्रीम क्रीमर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

नावेद उल हसन ने एक ओवर में दो बेशकीमती विकेट झटके

फाइनल मुकाबले चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में असगर अफगान 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वर्ल्ड लीजेंड्स ने आक्रामक रणनीति के तहत चौथे ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा छू लिया। तिलकरत्ने दिलशान और फिल मस्टर्ड ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोडे।

Advertisment

सातवें ओवर में दिलशान को 34 रन निजी स्कोर पर नावेद उल हसन ने आउट किया। इसके बाद फिल मस्टर्ड ने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद वह सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद हैमिल्टन मसकदजा (18) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वर्ल्ड लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर फ्रेंडशिप कप यूएई 2022 का खिताब जीत लिया। नावेद उल हसन ने दो बेशकीमती विकेट अपने नाम किए।

इंडिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह

वहीं इससे पहले खेले गए छठे मैच में पाकिस्तान लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इंडिया लीजेंड्स ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 45 रनों की मदद से 10 ओवर में 3 विकेट पर 107 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब सलमान बट के नाबाद 65 रनों की बदौलत 2 विकेट खोकर 111 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Cricket News General News FRIENDSHIP CUP