Advertisment

टी20 विश्व कप टीम में पाकिस्तान ने किये तीन बदलाव, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की हुई वापसी

पाकिस्तान के टी20 विश्व कप टीम में फेरबदल कर सरफराज अहमद, हैदर अली और सलामी बल्लेबाज फखर जमान को शामिल किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के टी20 विश्व कप टीम में फेरबदल कर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, मध्यक्रम के बल्लेबाज हैदर अली और सलामी बल्लेबाज फखर जमान को शामिल किया गया है। वहीं ऑलराउंडर खुशदिल शाह, विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को मुख्य टीम से बाहर कर दिया गया है। शाह हालांकि टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहेंगे। पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा कि नेशनल टी20 कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।

Advertisment

समीक्षा और सलाह के बाद हुआ फैसला

मोहम्मद वसीम ने कहा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी नेशनल टी 20 कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने और टीम प्रबंधन की सलाह के बाद हमने आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 के लिए टीम में हैदर अली, फखर जमान और सरफराज अहमद को शामिल करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि हम नेशनल टी20 कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उसके आयोजन से खुश हैं। । इस टूर्नामेंट से यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास का अवसर मिला होगा। इस टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बारीकी से निगरानी करने और फिर निर्णय लेने का अवसर दिया है, जो पाकिस्तान टीम के हित में है।

Advertisment

भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं खिलाड़ी

बाहर किये गये खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए मोहम्मद वसीम ने कहा उनके पास भविष्य की योजनाओं और ऑस्ट्रेलिया में अगले टी 20 विश्व कप के लिए खुद के लिए जगह बनाने का अवसर होगा। आजम, खुशदिल और हसनैन का बाहर होना निश्चित रूप से उनके लिए कठीन होगा, लेकिन उन्हें अपने करियर में अभी बहुत कुछ हासिल करना है। ये खिलाड़ी हमारी भविष्य की योजनाओं में हैं, क्योंकि आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 और ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक बहुत सारे क्रिकेट खेले जाने हैं।

4 सितंबर को हुई थी टीम की घोषणा

Advertisment

पाकिस्तान टी20 टीम की घोषणा 4 सितंबर को हुई थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई जा रही थी। कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने चयन को लेकर पीसीबी की आलोचना भी। टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत के खिलाफ करेगा।

टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हरिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेब मकसूद।

रिजर्व प्लेयर: खुशदिल शाह, शहनवाज धनी, उस्मान कादिर।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan T20-2021 T20 World Cup 2021