in

अनवर अली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

अनवर अली का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है।

Anwar Ali. (Photo Source: Twitter)
Anwar Ali. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के क्रिकेटर अनवर अली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने फैसले के पीछे कारण बताते हुए कहा कि वह अपने सीमित ओवरों के क्रिकेट करियर पर फोकस करना चाहते हैं।

अनवर ने कहा कि जिस तरह हर अच्छी चीज का अंत होता है, उसी तरह उनका प्रथम श्रेणी करियर भी अब समाप्त होता है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी साफ किया कि यह निर्णय उनके द्वारा लिया गया, ताकि वह पूरी तरह से सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस कर सकें। अली ने प्रशंसकों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन जारी रखने का भी आग्रह किया।

ट्वीट कर दी जानकारी

अनवर अली ने अपने ट्वीट में लिखा, जैसे सभी अच्छी चीजें समाप्त हो जाती हैं, वैसे ही मेरा प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर भी समाप्त होता है। मैं आज घोषणा करता हूं कि मैं अब कोई प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलूंगा, इससे मुझे मेरी सफेद गेंद के खेल पर ध्यान केंद्रित करने का उद्देश्य और स्पष्टता मिलेगी। कृपया समर्थन और प्रार्थना करते रहें।

शानदार रहा है प्रथम श्रेणी करियर

अनवर अली के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 108 प्रथम श्रेणी मैचों में 27.59 के औसत और 51.60 के स्ट्राइक रेट से 349 विकेट लिए हैं। अली ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 20 बार पांच विकेट और चार बार दस विकेट हासिल किए हैं। अली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2670 रन भी बनाये हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा अनवर अली ने पाकिस्तान के लिए 22 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले हैं। वहीं उन्होंने एक भी टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से प्रतिनिधित्व नहीं किया है। अली ने वनडे में 18 विकेट झटके हैं, जबकि टी-20 क्रिकेट में 10 विकेट चटकाये हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 321 रन बनाये हैं। वहीं टी-20 में 109 रन बनाये हैं। अनवर अली ने साल 2016 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

Colin Ingram - Sarah Taylor ( Image Credit: Twitter)

टीम अबू धाबी के सहायक कोच के रूप में सारा टेलर का होना शानदार : कॉलिन इंग्राम

Dwayne Bravo ( Image Credit: Twitter)

ड्वेन ब्रावो बोले, फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा, आप मुझे अपने आस-पास जरूर देखेंगे