पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर गलत बॉलिंग एक्शन के कारण लगा प्रतिबंध

पिछले महीने बीबीएल में शिकायत के बाद अब पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर संदिग्ध एक्शन के कारण प्रतिबंध लगाया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Hasnain. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

Mohammad Hasnain. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर गलत बॉलिंग एक्शन के कारण प्रतिबंध लगाया गया है। दरअसल पिछले महीने बिग बैश लीग में सिडनी थडर के लिए खेलते हुए हसनैन के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी। इसके बाद लाहौर में हसनैन की एक्शन की जांच की गई और अब गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया है।

Advertisment

हसनैन पीएसएल 2022 में खेल रहे थे

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में हिस्सा में लेते हुए मोहम्मद हसनैन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए पहले तीन मैच खेले। हालांकि इस्लामाबाद के खिलाफ मैच में वह नहीं खेल सके। 21 वर्षीय हसनैन पाकिस्तान के सीमित ओवरों के टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और उनके नाम पहले से ही टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक है।

मोहम्मद हसनैन की अवैध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हसनैन की गेंदबाजी पर काम करेगा। पीसीबी के एक बयान में बताया गया कि एक गेंदबाजी सलाहकार हसनैन की गेंदबाजी एक्शन को ठीक करने के लिए उनके साथ काम करेंगे। पीसीबी ने यह भी कहा कि हसनैन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तब तक निलंबित रखा जाएगा, जब तक वह पुनर्मूल्यांकन के लिए मंजूरी नहीं दे देते।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान

पीसीबी ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से रिपोर्ट मिली है, जिसमें मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन का मूल्यांकन और परीक्षण किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हसनैन की कोहनी की विस्तार 15 डिग्री की सीमा से अधिक है।

Advertisment

बयान में कहा गया कि पीसीबी ने हसनैन की गेंदबाजी रिपोर्ट पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की है और विश्वास है कि समस्या का समाधान किया जा सकता है। पीसीबी अब एक गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करेगा, जो मोहम्मद हसनैन के साथ काम करेगा ताकि वह अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार कर सके और पुनर्मूल्यांकन के लिए तैयार हो सके।

बयान में यह भी कहा गया कि अवैध बॉलिंग एक्शन रेगुलेशन के अनुसार जब तक मोहम्मद हसनैन अपने पुनर्मूल्यांकन को मंजूरी नहीं देते, तब  तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित किया जाएगा।

Cricket News Pakistan General News