/sky247-hindi/media/post_banners/c0JWLesFBocY7vzePW5x.png)
Mohammad Hasnain. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर गलत बॉलिंग एक्शन के कारण प्रतिबंध लगाया गया है। दरअसल पिछले महीने बिग बैश लीग में सिडनी थडर के लिए खेलते हुए हसनैन के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी। इसके बाद लाहौर में हसनैन की एक्शन की जांच की गई और अब गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया है।
हसनैन पीएसएल 2022 में खेल रहे थे
पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में हिस्सा में लेते हुए मोहम्मद हसनैन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए पहले तीन मैच खेले। हालांकि इस्लामाबाद के खिलाफ मैच में वह नहीं खेल सके। 21 वर्षीय हसनैन पाकिस्तान के सीमित ओवरों के टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और उनके नाम पहले से ही टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक है।
मोहम्मद हसनैन की अवैध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हसनैन की गेंदबाजी पर काम करेगा। पीसीबी के एक बयान में बताया गया कि एक गेंदबाजी सलाहकार हसनैन की गेंदबाजी एक्शन को ठीक करने के लिए उनके साथ काम करेंगे। पीसीबी ने यह भी कहा कि हसनैन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तब तक निलंबित रखा जाएगा, जब तक वह पुनर्मूल्यांकन के लिए मंजूरी नहीं दे देते।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान
पीसीबी ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से रिपोर्ट मिली है, जिसमें मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन का मूल्यांकन और परीक्षण किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हसनैन की कोहनी की विस्तार 15 डिग्री की सीमा से अधिक है।
बयान में कहा गया कि पीसीबी ने हसनैन की गेंदबाजी रिपोर्ट पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की है और विश्वास है कि समस्या का समाधान किया जा सकता है। पीसीबी अब एक गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करेगा, जो मोहम्मद हसनैन के साथ काम करेगा ताकि वह अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार कर सके और पुनर्मूल्यांकन के लिए तैयार हो सके।
बयान में यह भी कहा गया कि अवैध बॉलिंग एक्शन रेगुलेशन के अनुसार जब तक मोहम्मद हसनैन अपने पुनर्मूल्यांकन को मंजूरी नहीं देते, तब तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित किया जाएगा।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)