in

पाकिस्तान खिलाड़ियों को लगा कोरोना टीके का बूस्टर डोज

शुक्रवार को मेडिकल टीम की देखरेख में खिलाड़ियों का वैक्सीनेशन किया गया।

Pakistan
Pakistan ( Image Credit: Twitter)

कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। पाकिस्तान में भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण स्थिति चिंताजनक है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों, अधिकारियों और नेशनल हाई परफार्मेंस सेंटर के कमर्चारियों को कोरोना टीके का बूस्टर डोज लगाया गया, जबकि कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को दो दिन पहले ही डोज दी जा चुकी थी।

अन्य खिलाड़ियों उस्मान कादिर, फहीम अशरफ, अजहर अली, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को शुक्रवार 7 जनवरी को मेडिकल टीम की देखरेख में वैक्सीन लगाया गया। इससे पहले सभी क्रिकेटरों को दोनो डोज दिए जा चुके थे। उन्होंने फाइजर वैक्सीन को तीसरे डोज के रूप में लिया है।

वहीं पाकिस्तान में कोविड-19 पॉजिटिव अनुपात पिछले साल 14 अक्टूबर के बाद पहली बार एक ही दिन मे 2 प्रतिशत से अधिक हो गया है। गुरुवार 6 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 1085 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं।

पाकिस्तान महिला क्रिकेटरों को भी लगाया गया बूस्टर डोज

क्रिकेट पाकिस्तान के रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे शहरों में रहने वाले क्रिकेटरों को बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं महिला क्रिकेटरों और उनके सहयोगी स्टाफ को पहले ही बूस्टर डोज दिया जा चुका है।

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम ने बीते साल शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान टीम ने 2021 में 20 टी-20 मैच जीते, जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। इसके अलावा पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2021 में भी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

साल 2022 पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी प्रमुख टीमें कुछ समय बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। इसलिए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर इन मुकाबलों को सुचारू रूप से संचालित करने का दायित्व है। वहीं घरेलू टीम घर में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

इस बीच पाकिस्तान के खिलाड़ी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2022 संस्करण के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो 27 जनवरी से शुरू हो रहा है।

IPL

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी-सीवीसी मामले के कारण स्थगित हो सकता है मेगा ऑक्शन

Sydney Thunder. (Photo Source: Google)

BBL 2021-22 : डबल मुकाबले में शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स से सिडनी थंडर की टक्कर, ब्रिस्बेन हीट से भिड़ेगी होबार्ट हरिकेन्स