Advertisment

पाकिस्तान ने 365 दिनों बाद टेस्ट मुकाबले में दर्ज की पहली जीत, फैंस बोले 'आज बिरयानी बनेगी'

पाकिस्तान ने सऊद शकील की शानदार दोहरी शतकीय पारी के दम पर मुकाबला चौथे दिन ही 4 विकेट से जीत लिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pakistan

Pakistan

31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला जाना है। जिसके चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान एशिया कप से पहले श्रीलंका के दौरे पर गई हुई है। जहां टीम को दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच गॉल में खेला गया। खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने सऊद शकील की शानदार दोहरी शतकीय पारी के दम पर मुकाबला चौथे दिन ही 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरीज में सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

 

सऊद शकील की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान ने दर्ज की सालभर बाद पहली जीत

पाकिस्तान टीम का टेस्ट में प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहद निराशाजनक रहा है। जिसके चलते पाकिस्तान को घर पर भी घरेलू फैंस के सामने दूसरी टीमों से हारकर जिल्लत का सामना करना पड़ा है। हालांकि आखिरकार पाकिस्तान ने पूरे 365 दिनों बाद टेस्ट मुकाबलों में पहली जीत दर्ज की है।

Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। धनजय डी सिल्वा ने 214 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए और एंजेलो मैथ्यूज ने 109 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को 312 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सलमान अली आगा को एक विकेट मिला। जवाब में, पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में इमाम उल हक का विकटे गंवाने के बाद पाकिस्तान ने अगले 21 ओवर के भीतर 101 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। मगर मध्यक्रम बल्लेबाज सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़ते हुए पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा।

शकील और सलमान अली आगा ने शानदार साझेदारी करके पाकिस्तान को 278/6 पर पहुंचाया। आगा शतक बनाने से चूक गए और रमेश मेंडिस की शानदार गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। आगा ने आउट होने से पहले 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं शकील ने 361 गेंदों पर नाबाद 208 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान ने 461 रन बनाकर पहली पारी में 149 रनों की बढ़त हासिल की।

Advertisment

जवाब में श्रीलंका दूसरी पारी में धनंजय डीसिल्वा की 82 रनों की शानदार पारी की मदद से 279 रन बनाए। और पाकिस्तान को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने 50 रनों की पारी और सऊद शकील ने 30 रनों की पारी खेली।इस जीत के साथ पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Test cricket Cricket News Sri Lanka Pakistan Sri Lanka vs Pakistan 2023