विराट कोहली से डरा पाकिस्तान, शोएब अख्तर ने कहा संन्यास लो भाई

शोएब अख्तर ने कहा कि, "विराट कोहली 3 सालों तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने उतने बड़े रन नहीं बनाए, उससे उसकी कप्तानी छीन ली गई और...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shoaib Akhtar and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Shoaib Akhtar and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते हैं कि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लें। क्योंकि उनका मानना ​​है कि भारतीय बल्लेबाज को अपनी 'पूरी एनर्जी' टी-20 फॉर्मेट में नहीं लगानी चाहिए। इसके साथ ही अख्तर ने 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाने के बाद कोहली की सराहना की।

Advertisment

बता दें कि उस मैच में भारत हार की कगार पर खड़ा था लेकिन कोहली और हार्दिक पांडया ने कुछ ऐसा कमाल किया जिससे पूरा पाकिस्तान उस दिन रोया। दोनों बल्लेबाजों ने 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी बनाई और जीत को पाकिस्तान के हाथों से छीन ले गए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकार्ड बेहद ही अच्छा है, और बहुत से मैचों में वह पाकिस्तान के हार का कारण भी बने हैं। ऐसे में हर पाकिस्तानी चाहता है कि कोहली संन्यास ले लें ताकि पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा टल जाए। ऐसे में पाकिस्तान के दिग्गज और पूर्व तेज गेंदबाज का बयान भी काफी चर्चा में है।

शोएब अख्तर ने संन्यास की लगाई गुहार

उन्होंने कहा कि, "मेरे हिसाब से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीवन की सबसे बड़ी पारी खेली। वह निडर होके  खेले क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा था की वह ये कारनामा कर सकते हैं।"

Advertisment

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "कोहली ने शानदार तरीके से वापसी की है। मैं चाहता हूं कि विराट कोहली टी-20 से संन्यास ले लें, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह टी-20 क्रिकेट में अपनी पूरी ताकत लगाएं। आज जिस तरह की उन्होंने प्रतिबद्धता दिखाई उसके साथ वह वनडे में तीन शतक लगा सकते हैं।"

गौरतलब है कि कोहली ने अकेले दम पर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में जीत दिलाई है।

शोएब अख्तर ने कोहली के फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान

उन्होंने आगे कहा कि, "वह 3 सालों तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने उतने बड़े रन नहीं बनाए, उससे उसकी कप्तानी छीन ली गई और बहुत सारे लोगों ने उससे बहुत सी बातें कही। लोगों ने उनके परिवार को भी इसमें घसीटा, लेकिन उन्होंने ट्रेनिंग जारी रखी।दिवाली से ठीक एक दिन पहले, उन्होंने आतिशी पारी खेली। किंग कोहली की वापसी हो गई है और मैं उनके लिए बेहद ही खुश हूँ।"

Advertisment
T20 World Cup 2022 Cricket News General News India Virat Kohli Shoaib Akhtar Pakistan T20 World Cup