Advertisment

Pakistan Semifinal Qualification Scenarios in World Cup 2023: Semi Final में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को कितने ओवर में हासिल करना होगा लक्ष्य, जानिए पूरा समीकरण

author-image
Joseph T J
New Update
Pakistan Cricket Team

Pakistan Semifinal Qualification Scenarios in World Cup 2023:

Pakistan Semifinal Qualification Scenarios in World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। पाकिस्तान अब तक खेले गए आठ ग्रुप स्टेज मुकाबले में से महज चार मैच जीतने में कामयाब रही। यहीं नहीं टीम को अफगानिस्तान के हाथों भी करारी हार का समाना करना पड़ा था।

Advertisment

 अब टीम का आखिरी लीग मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मैच में इ्ंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिसके चलते पाकिस्तान के सामने तगड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को कितने ओवरों में हासिल करना होगा टारगेट ताकि वो सेमीफाइनल में जगह बना सके। 

Pakistan Semifinal Qualification Scenarios in World Cup 2023: इतने ओवर में टारगेट हासिल करेगा पाकिस्तान तो बना सकता है सेमीफाइनल में जगह 

जारी वनडे विश्व कप 2023 में ग्रुप चरण के मैचों का अद्भुत अंत देखने को मिल रहा है। अंकों में चौथे स्थान के लिए तीन टीमें लड़ रही हैं। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड। पॉइंट्स टेबल में पहले तीन स्थानों ने पहले ही वनडे विश्व कप 2023 के अंतिम चरण में अपना स्थान बुक कर लिया है। भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम थी, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया थे।

Advertisment

इस बीच आज के मुकाबले में पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो इंग्लैंड को 287 रनों से हराना था। जो इतना आसान नहीं लगता. साथ ही रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान अगर इंग्लैंड को 50 रनों पर रोकता है तो उस टारगेट को पाकिस्तान को महज 2 ओवर में हासिल करना होगा। इसके अलावा अगर इंग्लैंड 100 रन बोर्ड पर लागाती है तो उसे पाकिस्तान को महज 2.5 ओवर में चेज करना होगा। इसके बाद अगर पाकिस्तान इंग्लैंड को इतने रनों पर रोकने में भी नाकाम रही तो समीकरण ओर मुश्किल होता जाएगा। अगर इंग्लैंड बोर्ड पर 200 रन लगाता है तो पाकिस्तान को 4.3 ओवरों में उसे हासिल करना होगा। वहीं अगर इंग्लैंड 300 रन बोर्ड पर लगाती है तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल मेंं जगह बनाने के लिए उस टारगेट को महज 6.1 ओवर में हासिल करना होगा। जोकि बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। 

 

Advertisment

 

PAK vs ENG Pakistan Semifinal Qualification Scenarios in World Cup 2023: