Pakistan Semifinal Qualification Scenarios in World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। पाकिस्तान अब तक खेले गए आठ ग्रुप स्टेज मुकाबले में से महज चार मैच जीतने में कामयाब रही। यहीं नहीं टीम को अफगानिस्तान के हाथों भी करारी हार का समाना करना पड़ा था।
अब टीम का आखिरी लीग मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मैच में इ्ंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिसके चलते पाकिस्तान के सामने तगड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को कितने ओवरों में हासिल करना होगा टारगेट ताकि वो सेमीफाइनल में जगह बना सके।
Pakistan Semifinal Qualification Scenarios in World Cup 2023: इतने ओवर में टारगेट हासिल करेगा पाकिस्तान तो बना सकता है सेमीफाइनल में जगह
जारी वनडे विश्व कप 2023 में ग्रुप चरण के मैचों का अद्भुत अंत देखने को मिल रहा है। अंकों में चौथे स्थान के लिए तीन टीमें लड़ रही हैं। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड। पॉइंट्स टेबल में पहले तीन स्थानों ने पहले ही वनडे विश्व कप 2023 के अंतिम चरण में अपना स्थान बुक कर लिया है। भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम थी, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया थे।
इस बीच आज के मुकाबले में पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो इंग्लैंड को 287 रनों से हराना था। जो इतना आसान नहीं लगता. साथ ही रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान अगर इंग्लैंड को 50 रनों पर रोकता है तो उस टारगेट को पाकिस्तान को महज 2 ओवर में हासिल करना होगा। इसके अलावा अगर इंग्लैंड 100 रन बोर्ड पर लागाती है तो उसे पाकिस्तान को महज 2.5 ओवर में चेज करना होगा। इसके बाद अगर पाकिस्तान इंग्लैंड को इतने रनों पर रोकने में भी नाकाम रही तो समीकरण ओर मुश्किल होता जाएगा। अगर इंग्लैंड बोर्ड पर 200 रन लगाता है तो पाकिस्तान को 4.3 ओवरों में उसे हासिल करना होगा। वहीं अगर इंग्लैंड 300 रन बोर्ड पर लगाती है तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल मेंं जगह बनाने के लिए उस टारगेट को महज 6.1 ओवर में हासिल करना होगा। जोकि बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
Pakistan scenario now:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2023
If England score 50, chase in 2 overs.
If England score 100, chase in 2.5 overs.
If England score 200, chase in 4.3 overs.
If England score 300, chase in 6.1 overs. pic.twitter.com/Fhue0EZJC9