Advertisment

'पाकिस्तान कहीं पहले राउंड से बाहर..." जानें क्यों शोएब अख्तर ने अपनी ही टीम के लिए बोली ये बात

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 विश्व कप 2022 के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम पर निराशा व्यक्त की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 विश्व कप 2022 के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम पर निराशा व्यक्त की। दरअसल, पाकिस्तान ने गुरुवार, 15 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा की। बाबर आजम टीम की अगुवाई करेंगे और शादाब खान उनके डिप्टी होंगे।

Advertisment

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 की उपविजेता है। और एकदम सामान टीम टी-20 वर्ल्ड कप कप 2022 के लिए चुनी गई है।

लेकिन इस टीम से पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर बेहद ही नाराज हैं और उन्होंने चयनकर्ताओं पर सवाल भी खड़े किए हैं। चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लेते हुए अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी के मध्यक्रम में गहराई नहीं है। उन्हें डर है कि टीम ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल में पहुंचने में भी असफल हो सकती है।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "इस मिडल ऑर्डर के साथ पाकिस्तान कहीं पहले राउंड से बाहर न हो जाए। मुझे इस चिज का बड़ा डर है की पाकिस्तान की जो बल्लेबाजी एक्सपोज हुई है, इसमे कोई गहराई है नहीं।"

Advertisment

अख्तर ने आगे कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कठिन समय आ रहा है। मैं वास्तव में चाहता हूं कि पाकिस्तान इससे बेहतर चयन करता।"

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान),  आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर

रिजर्व – फखर जमान, मोहम्मद हैरिस, शहनवाज दाहनी

यही टीम टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है। भारत आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेगा।

मुख्य चयनकर्ता ने टीम को लेकर कही ये बात

मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा, “यह टीम पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 में जोरदार प्रदर्शन कर सकती है। इसलिए हमने लगभग उन्हीं खिलाड़ियों पर विश्वास और भरोसा दिखाया है जो यूएई में विश्व कप 2021 के बाद टी-20 टीम का हिस्सा रहे हैं।”

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Pakistan Shoaib Akhtar Pakistan vs England 2022