पाकिस्तान सुपर लीग में 14 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 21वां मैच खेला गया, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मात्र 1 रन से कराची किंग्स को मात दी। दोनों टीम ने बड़ा स्कोर बनाया और प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा कर लेगी लेकिन किस्मत ने उनका फिर साथ नहीं दिया जिससे उन्हें लगातार सातवीं हार झेलनी पड़ी। इस शिकस्त के साथ ही उनकी PSL के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
मध्य और निचलेक्रम के योगदान से इस्लामाबाद यूनाइटेड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
मैच की बात करें तो कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इस्लामाबाद की पारी का आगाज बहुत अच्छा नहीं रहा जहां उनके शुरुआती दो विकेट पॉवरप्ले में ही गिर गए। फिर मध्यक्रम में पिच पर उतरे उनके कप्तान शादाब खान ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाते हुए टीम को पटरी पर पाया।
उनके आउट होने के पश्चात निचले क्रम में युवा विकेटकीपर आजम खान ने 14 गेंदों पर 22 और आसिफ अली ने 11 गेंदों पर 28 रन बनाकर पारी को गति दी। वहीं, अंतिम ओवरों में फहीम अशरफ ने भी कुछ तेजतर्रार शॉट्स लगाते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 191 तक पहुंचा दिया। दूसरी तरफ, कराची किंग्स के लिए किसी ने बहुत कमाल की गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन इमाद वसीम ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
इमाद वसीम-कासिम अकरम की शतकीय साझेदारी हुई नाकाम
इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में कराची किंग्स के ओपनर शरजील खान ने भी आतिशी आगाज की। उन्होंने 29 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिससे कराची को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि, इसके बाद स्कोरबोर्ड पर 80 रन पहुंचते-पहुंचते किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी जिससे उनकी हार निश्चित लग रही थी। परन्तु इमाद वसीम और कासिम अकरम ने छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़ते हुए कराची को अविश्वसनीय जीत की ओर अग्रसर कर दिया।
आखिरी ओवर में केवल आठ रनों की दरकार थी जब इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने गेंद वकास मकसूद को थमाई और उन्होंने निराश नहीं किया। दूसरी ही गेंद पर भले ही वकास ने बाउंड्री दे दी हो लेकिन इसके बाद उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और मात्र 1 रन से इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीत दिला दी। इमाद वसीम और कासिम अकरम की अर्धशतकीय पारियों पर पानी फिर गया और कराची को लगातार सातवें मैच में हार मिली।
रोमांचक मैच पर लोगों ने ट्वीट कर दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं:
18th over - 17 runs (41 required)
— Muhammad Riaz🏏 (@Riazmarwat_) February 14, 2022
19th over - 16 runs (24 required)
20th over - 6 runs (8 required)
This is cricket bro, anything can happen.#KKvIU #PSL #cricketnews
Great game @thePSLt20 . Well played @KarachiKingsARY . Top effort from @simadwasim and @qasim_akram1122 . Top final over from @iamwaqasmaqsood swings it back for @IsbUnited .
— Salman Butt (@im_SalmanButt) February 14, 2022
We know you were thinking of a super over. This was just as thrilling. #HBLPSL7 l #LevelHai l #IUvKK pic.twitter.com/DJSBdgQAnq
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 14, 2022
that's heart breaking 💔 😢 but congratulations to @IsbUnited
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) February 14, 2022
What a game it has been.A game to remember.#PSL #KKvIU
— Tazim Ul Mulk (@MulkTazim) February 14, 2022
What a game, Islamabad won by 1 run & Karachi with another losing game. #PSL
— Khan Asid ® (@KhanAsid_Speaks) February 14, 2022
The hero of the day @iamwaqasmaqsood !!! #waqasmaqsood #PSL #IslamabadUnited #LevelHai pic.twitter.com/1k08XcZHCz
— yoyo_fangirl (@yoyo_fangirl) February 14, 2022
Karachi kings are lahore qalqndars of Psl 7 🙂#PSL #KKvIU
— Muhammad Omer(Proud Afridian) (@Omer10z) February 14, 2022
Worst elimination of #KarachiKings in the history of #PSL #IUvsKK #KKvsIU
— Waqas Kamran (@WaqasKamran) February 14, 2022
Don't even know what to say about fate of @KarachiKingsARY this year 🥺
— Farva (@Farvalison) February 14, 2022
Sad to think about what @babarazam258 must be feeling #IUvsKK #PSL
What a thriller that was.. Surely the best game of #HBLPSL7 so far!!
— Babar (@imBabarAli) February 14, 2022
Hard luck @KarachiKingsARY @simadwasim & @qasim_akram1122 but @iamwaqasmaqsood ka #LevelHai 👏🏼👌🏼#IUvsKK #PSL