Advertisment

PSL 2022: इस्लामाबाद यूनाइटेड को मिली 1 रन से रोमांचक जीत, कराची किंग्स की लगातार सातवीं हार

पाकिस्तान सुपर लीग के 21वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड को एक टीम की तरह खेलने से कराची किंग्स के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत मिली।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Waqas Maqsood. (Photo Source: Twitter)

Waqas Maqsood. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में 14 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 21वां मैच खेला गया, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मात्र 1 रन से कराची किंग्स को मात दी। दोनों टीम ने बड़ा स्कोर बनाया और प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा कर लेगी लेकिन किस्मत ने उनका फिर साथ नहीं दिया जिससे उन्हें लगातार सातवीं हार झेलनी पड़ी। इस शिकस्त के साथ ही उनकी PSL के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

Advertisment

मध्य और निचलेक्रम के योगदान से इस्लामाबाद यूनाइटेड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

मैच की बात करें तो कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इस्लामाबाद की पारी का आगाज बहुत अच्छा नहीं रहा जहां उनके शुरुआती दो विकेट पॉवरप्ले में ही गिर गए। फिर मध्यक्रम में पिच पर उतरे उनके कप्तान शादाब खान ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाते हुए टीम को पटरी पर पाया।

उनके आउट होने के पश्चात निचले क्रम में युवा विकेटकीपर आजम खान ने 14 गेंदों पर 22 और आसिफ अली ने 11 गेंदों पर 28 रन बनाकर पारी को गति दी। वहीं, अंतिम ओवरों में फहीम अशरफ ने भी कुछ तेजतर्रार शॉट्स लगाते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 191 तक पहुंचा दिया। दूसरी तरफ, कराची किंग्स के लिए किसी ने बहुत कमाल की गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन इमाद वसीम ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

Advertisment

इमाद वसीम-कासिम अकरम की शतकीय साझेदारी हुई नाकाम

इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में कराची किंग्स के ओपनर शरजील खान ने भी आतिशी आगाज की। उन्होंने 29 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिससे कराची को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि, इसके बाद स्कोरबोर्ड पर 80 रन पहुंचते-पहुंचते किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी जिससे उनकी हार निश्चित लग रही थी। परन्तु इमाद वसीम और कासिम अकरम ने छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़ते हुए कराची को अविश्वसनीय जीत की ओर अग्रसर कर दिया।

आखिरी ओवर में केवल आठ रनों की दरकार थी जब इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने गेंद वकास मकसूद को थमाई और उन्होंने निराश नहीं किया। दूसरी ही गेंद पर भले ही वकास ने बाउंड्री दे दी हो लेकिन इसके बाद उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और मात्र 1 रन से इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीत दिला दी। इमाद वसीम और कासिम अकरम की अर्धशतकीय पारियों पर पानी फिर गया और कराची को लगातार सातवें मैच में हार मिली।

Advertisment

रोमांचक मैच पर लोगों ने ट्वीट कर दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं:

Cricket News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE Karachi Kings Islamabad United