पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सातवें सीजन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पुष्टि की कि पीएसएल 2022 का आयोजन 27 जनवरी से 27 फरवरी तक पाकिस्तान में ही किया जाएगा। इसमें पहला मुकाबले गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान्स और 2020 की विजेता कराची किंग्स के बीच होगा।
पीसीबी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि इस बार का संस्करण पाकिस्तान के दो शहरों में होगा। पहले 15 लीग मुकाबले 27 जनवरी से 7 फरवरी तक कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, इसके बाद अगले 15 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होंगे। पीसीबी ने यह भी कहा कि आगामी सीजन के लिए प्लेयर ड्राफ्ट 12 दिसंबर को लाहौर में होगा।
पीएसएल 7 का प्रारूप
पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन में कुल छह डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। इन डबल हेडर में, पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे जबकि दूसरा मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। अगर एक ही दिन में दो मुकाबले शुक्रवार को पड़ते हैं तो पहला 3 बजे और दूसरा 8 बजे से शुरू होगा। वहीं, एकल मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का प्रारूप पिछले सीजन जैसा ही रखा गया है, जिसमें सभी छह टीमें 10 मैच खेलेंगी। सभी मुकाबले खेले जाने के बाद अंकतालिका में शीर्ष 4 टीमों के बीच प्लेऑफ खेला जाएगा। इसमें दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल शामिल है। नए सीजन की शुरुआत कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच हाई वोल्टेज मैच से होगी।
यहां देखिए पाकिस्तान सुपर लीग का पूरा शेड्यूल
27 जनवरी – कराची किंग्स vs मुल्तान सुल्तान्स
28 जनवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs पेशावर जाल्मी
29 जनवरी – मुल्तान सुल्तान्स vs लाहौर कलंदर्स; कराची किंग्स vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स
30 जनवरी – पेशावर जाल्मी vs इस्लामाबाद यूनाइटेड; कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स
31 जनवरी– क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs मुल्तान सुल्तान्स
1 फरवरी – इस्लामाबाद यूनाइटेड vs मुल्तान सुल्तान्स
2 फरवरी – पेशावर जाल्मी vs लाहौर कलंदर्स
3 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड
4 फरवरी – कराची किंग्स vs पेशावर जाल्मी
5 फरवरी – इस्लामाबाद यूनाइटेड vs लाहौर कलंदर्स; पेशावर जाल्मी vs मुल्तान सुल्तान्स
6 फरवरी – कराची किंग्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड
7 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs लाहौर कलंदर्स
10 फरवरी - मुल्तान सुल्तान्स vs पेशावर जाल्मी
11 फरवरी – लाहौर कलंदर्स vs मुल्तान सुल्तान्स
12 फरवरी – इस्लामाबाद यूनाइटेड vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स
13 फरवरी – पेशावर जाल्मी vs कराची किंग्स; लाहौर कलंदर्स vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स
14 फरवरी – इस्लामाबाद यूनाइटेड vs कराची किंग्स
15 फरवरी – पेशावर जाल्मी vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स
16 फरवरी – मुल्तान सुल्तान्स vs कराची किंग्स
17 फरवरी – इस्लामाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जाल्मी
18 फरवरी – मुल्तान सुल्तान्स vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स; लाहौर कलंदर्स vs कराची किंग्स
19 फरवरी – लाहौर कलंदर्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड
20 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs कराची किंग्स; मुल्तान सुल्तान्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड
21 फरवरी – लाहौर कलंदर्स vs पेशावर जाल्मी
23 फरवरी – क्वालीफायर (1 vs 2)
24 फरवरी – एलिमिनेटर 1 (3 vs 4)
25 फरवरी – एलिमिनेटर 2 (क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर 1 विजेता)
27 फरवरी – (क्वालीफायर v एलिमिनेटर 2) फाइनल