in

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा आपकी पसंदीदा टीमों का मैच?

टूर्नामेंट के आठवें संस्करण का उद्घाटन मैच 13 फरवरी को गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा।

PSL pakistan super league पाकिस्तान सुपर लीग
PSL Pakistan Super League (Photo Source: Twitter)

Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के शेड्यूल की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार, 20 जनवरी को की। टूर्नामेंट के आठवें संस्करण का उद्घाटन मैच 13 फरवरी को गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

यह भी देखें: ‘मेरे साथ सो वरना तेरा बॉयफ्रेंड टीम से बाहर’ बाबर आजम की अश्लील वीडियो इंटरनेट पर लीक!

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान महिला लीग के तीन प्रदर्शनी मैच 8, 10 और 11 मार्च को रावलपिंडी में खेले जाएंगे

आइए देखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 8) 2023 का शेड्यूल 

आइए देखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड… 

लाहौर कलंदर्स

राशिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, डेविड विसे, अब्दुल्लाह शफीक, हैरी ब्रूक, कामरान गुलाम, जमान खान, फखर जमान, हुसैन तलत, सिकंदर रजा, लियम डॉसन, दिलबर हुसैन, मिर्जा ताहिर बेग, अहमद दानलियाल, शावेज इरफान, जॉर्डन कॉक्स, जलाल खान

क्वेटा ग्लैडिएटर्स

मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, जेसन रॉय, मोहम्मद हसनैन, सरफराज अहमद, नवीन उल हक, उमर अकमल, विल स्मीड, वानिंदु हसरंगा, नसीम शाह, ओडियन स्मिथ, अहसान अली, उमैद आसिफ, मुहम्मद जाहिद, अब्दुल बंगलजई, आइमल खान, मार्टिन गप्टिल, ओमेयर बिन यूसुफ

मुल्तान सुल्तान

मोहम्मद रिजवान, खुशदिल शाह, राइली रुसो, शान मसूद, शाहनवाज दहानी, टिम डेविड, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह, डेविड मिलर, जोश लिटिल, अकील होसेन, उस्मा मीर, उस्मान खान, समीन गुल, अनवर अली, मोहम्मद सरवर, आदिल राशिद, अराफात मिन्हास

कराची किंग्स

हैदर अली, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, आमिर यामीन, मीर हमजा, शरजील खान, कासिम अकरम, मैथ्यू वेड, इमरान ताहिर, जेम्स विंस, जेम्स फुलर, एंड्रयू टाय, तैयब ताहिर, मोहम्मद अखलाक, इरफान खान नियाजी, तबरेज शम्सी, मोहम्मद उमर

इस्लामाबाद यूनाइटेड

शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, आजम खान, फहीम अशरफ, हसन अली, कॉलिन मुनरो, पॉल स्टर्लिंग, एलेक्स हेल्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, फजलहक फारूकी, अबरार अहमद, सोहेब मकसूद, रुम्मन रईस, जीशान जमीर, हसन नवाज, मोईन अली, मुबासिर खान

पेशावर जाल्मी

बाबर आजम, शेरफेन रदरफोर्ड, वहाब रियाज, मोहम्मद हारिस, आमिर जमाल, सलमान इरशाद, टॉम-कोहलर कैडमोर, भानुका राजपक्षे, रोवमैन पॉवेल, मुजीब उर रहमान, दानिश अजीज, अरशद इकबाल, सईम अयूब, उस्मान कादिर, सुइफान मुकीम, हसीब उल्लाह, जिमी नीशम

रायपुर में विराट कोहली का भयंकर क्रेज! फैन्स ने बनाई उनकी इतनी ऊंची पेंटिग

FREE FIRE Gun Skins

FREE FIRE की 5 धांसू Gun Skins जिसके इस्तेमाल से Noob भी हो जाएगा Pro