Advertisment

2025 में इंडियन टी-20 लीग और पाकिस्तान सुपर लीग की तारीखों में होगा टकराव

अगर चीजें तय कार्यक्रम के अनुसार होती है तो 2025 में पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन टी-20 लीग के बीच टकराव देखने को मिलेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
PSL

PSL ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग और पाकिस्तान सुपर लीग दोनों में दुनियाभर के तमाम क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। अगर चीजें तय कार्यक्रम के अनुसार होती है तो 2025 में पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन टी-20 लीग के बीच टकराव देखने को मिलेगा। ऐसे में पीएसएल को बड़ा नुकसान हो सकता है। 2025 में पाकिस्तान का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और उसे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी करनी है।

Advertisment

पीसीबी को फरवरी मऔर मार्च में अपने प्रुमख टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफ 2025 के शुरुआत में होने वाली है तो बोर्ड को पीएसएल को मार्च और अप्रैल में स्थानांतरित करना पड़ सकता है। इस तरह टूर्नामेंट का सीधा टकराव इंडियन टी-20 लीग से होगा। अगर पीसीबी इसी शेड्यूल के साथ आगे की योजना बनाते हैं तो उन्हें नुकसान होने की पूरी संभावना है।

मार्च-अप्रैल विंडो में कर सकता पाकिस्तान टूर्नामेंट का आयोजन

आमतौर पर लोगों का पूरा ध्यान इंडियन टी-20 लीग पर ही रहता है। पीसीबी के लिए इसे साल के अंत में कराने में भी बहुत मुश्किलों का सामना करना होगा। पाकिस्तान 2025 में मार्च-अप्रैल विंडो में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है। 2022 में भी दोनों टूर्नामेंट के टकराव की स्थिती थी। हालांकि, पाकिस्तान ने किसी भी टकराव से बचने के लिए जनवरी और फरवरी के महीने में इसकी मेजबानी करने का फैसला किया।

Advertisment

पहला मौका जब दोनों टूर्नामेंट की तारीखों में टकराव की स्थिति

यह पहला मौका होगा जब इंडियन टी-20 लीग और पाकिस्तान सुपर लीग की तारीखों में टकराव देखने को मिलेगा। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी भी 2025 में होने वाला है। इससे पहले सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान को कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने को नहीं मिला।

बता दें कि जारी एफटीबी के अनुसार पाकिस्तान टीम अब 2023 से 2027 तक 27 टेस्ट, 47 वनडे और 56 टी-20 खेलेगी। द मेन इन ग्रीन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के हिस्से के रूप में बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, और वेस्टइंडीज से सीरीज खेलेगा।

Cricket News General News Pakistan INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 PAKISTAN SUPER LEAGUE