Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, शाहीन शाह अफरीदी की हुई वापसी तो शोएब मलिक हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया में 22 अक्टूबर से खेले जानें वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, शाहीन शाह अफरीदी की हुई वापसी तो शोएब मलिक हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया में 22 अक्टूबर से खेले जानें वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान की तरफ से यह घोषणा 15, सितंबर को हुई और खास बात यह रही की टीम में उनके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है। अफरीदी दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे। अब वह चोट से वापसी करने के लिए तैयार हैं और टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व उनके कंधों पर रहने वाला है। 

Advertisment
पाकिस्तान की स्क्वाड में शान मसूद को शामिल किया गया है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करना बाकी है।
मसूद को इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट में अच्छी फॉर्म के चलते पहली बार टी-20 खेलने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों में पाकिस्तान के लिए खेला है।
Advertisment
टीम से बल्लेबाज फखर जमान को रिजर्व में डाल दिया गया है और उनकी जगह जबकि हैदर अली को टीम में वापस बुलाया गया है, उन्होंने दिसंबर 2021 में इस प्रारूप में आखिरी बार खेला था।
इसके साथ ही काफी चर्चा के बावजूद, अनुभवी शोएब मलिक को टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
Advertisment

मुख्य चयनकर्ता ने टीम को लेकर कही ये बात

मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा, "यह टीम पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 में जोरदार प्रदर्शन कर सकती है। इसलिए हमने लगभग उन्हीं खिलाड़ियों पर विश्वास और भरोसा दिखाया है जो यूएई में विश्व कप 2021 के बाद टी-20 टीम का हिस्सा रहे हैं।"

"इन खिलाड़ियों ने नवंबर 2021 से अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए हमने अपने पिछले 13 टी-20 मैचों में से नौ जीते हैं। हमें इन खिलाड़ियों के लिए समर्थन सुनिश्चित करने की जरूरत है, और ठीक यही हमने किया है।"

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान),  आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर

रिजर्व - फखर जमान, मोहम्मद हैरिस, शहनवाज दाहनी

यही टीम टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है। भारत आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेगा।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Babar Azam Pakistan Shoaib Malik