ऑस्ट्रेलिया में 22 अक्टूबर से खेले जानें वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान की तरफ से यह घोषणा 15, सितंबर को हुई और खास बात यह रही की टीम में उनके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है। अफरीदी दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे। अब वह चोट से वापसी करने के लिए तैयार हैं और टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व उनके कंधों पर रहने वाला है।
मुख्य चयनकर्ता ने टीम को लेकर कही ये बात
मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा, "यह टीम पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 में जोरदार प्रदर्शन कर सकती है। इसलिए हमने लगभग उन्हीं खिलाड़ियों पर विश्वास और भरोसा दिखाया है जो यूएई में विश्व कप 2021 के बाद टी-20 टीम का हिस्सा रहे हैं।"
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर
रिजर्व - फखर जमान, मोहम्मद हैरिस, शहनवाज दाहनी
यही टीम टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है। भारत आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेगा।