पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को भारत पहुंच गई है. बाबर आजम की अगुवाई में पाक क्रिकेट टीम दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि, पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं, लेकिन एशिया कप और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं। पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2016 में भारत का दौरा किया था. इसके बाद यानी सात साल बाद ये टीम भारत आई है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत में
2023 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आ चुकी है. बाबर आजम की कप्तानी में टीम 7 साल बाद भारतीय धरती पर कोई टूर्नामेंट खेलेगी। पाक की टीम सीधे हैदराबाद पहुंची जहां उन्हें राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद पाकिस्तान को 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और वॉर्मअप मैच खेलना है.
पाक टीम ने आखिरी बार 2016 में भारत का दौरा किया था -
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने से पहले पाक क्रिकेट टीम ने 2016 में भारत का दौरा किया था और इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला था. ग्रुप 2 में पाक की टीम को रखा गया है, इस टीम के अलावा न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें थीं. पाक ने कुल 4 मैच खेले, जिनमें से उसने 1 मैच जीता और 3 मैच हारे। पाकिस्तान की टीम को कुल 2 अंक मिले और वह ग्रुप में चौथे स्थान पर रही और आगे नहीं बढ़ सकी.
2011 में पाकिस्तान ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला था
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो इससे पहले 2011 में पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आई थी. पाकिस्तान इस विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचा, जहां उसका सामना मोहाली में भारत से हुआ और 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई है और यह टीम दूसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगी. पाक ने अपना पहला एकदिवसीय विश्व कप 1991 में इमरान खान के नेतृत्व में जीता था। इस वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा.
देखें टीम का एयरपोर्ट वीडियो
#WATCH | Telangana: Pakistan Cricket team arrives at Hyderabad airport, ahead of the World Cup scheduled to be held between October 5 to November 19, in India. pic.twitter.com/j1kFvqGJM2
— ANI (@ANI) September 27, 2023
Babar Azam gets a warm welcome in Hyderabad. pic.twitter.com/AZBCLPToH8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023