Advertisment

'पाकिस्तान टीम को भारत के 'इन' दो शहरों में मिलेगा ज्यादा सपोर्ट'; पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

पाकिस्तान टीम कुछ दिनों तक हैदराबाद में रहेगी. टीम को यहां दो वॉर्मअप मैच खेलने हैं. इसके बाद विश्व कप के शुरुआती दो मैच भी इसी मैदान पर खेले जाने हैं.

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pakistan squad

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आई है. टीम को शुक्रवार, 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। पुरुष विश्व कप भारत में 10 स्थानों पर खेला जाएगा। ये मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने बड़ा बयान दिया है.

पाकिस्तान के विश्व कप अभियान की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने एक अजीब बयान दिया है। 53 वर्षीय विश्व कप विजेता ने कहा कि बाबर आजम की टीम को भारत में काफी समर्थन मिलेगा. खासकर हैदराबाद और अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैचों में क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है.

मुश्ताक अहमद का बड़ा बयान

गुरुवार को समा टीवी शो में बोलते हुए मुश्ताक अहमद ने कहा, 'भारत के दो शहरों अहमदाबाद और हैदराबाद में बड़ी मुस्लिम आबादी है। तो इन दोनों जगहों पर पाकिस्तान टीम को बड़ा समर्थन मिलेगा. इसी वजह से पाकिस्तानी टीम को एयरपोर्ट और होटल के बाहर भारी समर्थन मिला.'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार रात हैदराबाद पहुंची. यहां टीम का जोरदार स्वागत हुआ. बाबर आजम समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत में इस भव्य स्वागत की सराहना की. मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की.

पाकिस्तानी टीम कुछ दिनों तक हैदराबाद में रहेगी. टीम को यहां दो वॉर्मअप मैच खेलने हैं. इसके बाद विश्व कप के शुरुआती दो मैच भी इसी मैदान पर खेले जाने हैं. इसके बाद टीम तीसरे मैच के लिए अहमदाबाद जाएगी. भारत 14 अक्टूबर को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा ।

विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मीर , हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी।

Cricket News General News Pakistan ODI World Cup 2023