बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टीम ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ भी देखने को मिली।
हालांकि, दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रोमांच और उत्साह के अलावा कुछ ऐसा भी हुआ, जिसने क्रिकेट फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह जैसा दिखने वाला एक बच्चा पाकिस्तान टीम को सपोर्ट करते नजर आया। खुद को कैमरे पर पाते ही बच्चा काफी उत्साहित हो गया और हाथ उठाकर जश्न मनाने लगा।
इसके बाद से इस बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस बच्चे को देखने के बाद आप भी यहीं कहेंगे ये तो बिल्कुल बुमराह जैसा दिखता है। फिलहाल भारतीय तेज गेंदबाज की तरफ से अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन देखना है कि क्या वो कोई प्रतिक्रिया देते हैं।
देखें वायरल बच्चे की तस्वीरें
🚨 JASPRIT BUMRAH spotted in Pakistan!#PAKvENG pic.twitter.com/96WqrlnvDN
— Azan Ahmad (@azanahmad257) December 11, 2022
इंग्लैंड टीम ने सीरीज पर किया कब्जा
बहरहाल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 281 रन बनाए, जिसमें जिसमें बेन डकेट और ओली पॉप की अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले अबरार अहमद ने 22 ओवर में 114 रन देकर सात विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 202 रन पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड को 79 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में हैरी ब्रूक के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 275 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 355 रनों का लक्ष्य रखा। साउद शकील के 94 रनों की पारी ने पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन वह 26 रन से मैच हार गई। इस हार के साथ पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया है।
अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैड टीम की निगाहें क्लीन स्वीप कर सीरीज जीतने पर होंगी। वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम की कोशिश करेगी कि आखिरी मुकाबला जीतकर अपनी साख बचा लें।