वेस्टइंडीज की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है, जहां वह तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और शुरुआती दो मैच हार चुकी है। अंतिम टी-20 मैच आज खेला जा रहा है। इस बीच आज वेस्टइंडीज दल में पांच और सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसके कारण वनडे सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
मेहमान टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार नहीं
नई रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के आगे बढ़ने की संभावना नहीं दिख रही है, क्योंकि मेहमान देश अपनी टीम के साथ सीरीज खेलने को तैयार नहीं है। साथ ही क्रिसमस और त्योहारी सीजन होने के साथ-साथ वेस्टइंडीज टीम अपने अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अलग-थलग नहीं रखना चाहता है।
क्रिकविक के मुताबिक पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। वेस्टइंडीज वनडे मैचों के लिए एक कमजोर टीम के साथ नहीं जाना चाहता। क्रिसमस आने के साथ वे त्योहारों सीजन से पहले और अधिक पॉजिटिव केस और खिलाड़ियों के लिए आइसोलेशन नहीं चाहते हैं।
UPDATE: Pakistan vs West Indies ODI series unlikely to go ahead. West Indies do not want to go in with a depleted squad for matches worthy of points. With Christmas coming up, they do not want more positive cases and isolations ahead of the festive period too. #PAKvWI
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 16, 2021
टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वहीं तीसरा मैच आज खेला जा रहा है, जहां मेहमान टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी।
दूसरा टी-20 मैच जीतने के बाद बाबर आजम ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी पारी का अंत शानदार था। 170-180 एक अच्छा स्कोर था और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें तेज गेंदबाज और स्पिनर भी शामिल थे। इसलिए यह एक अच्छा टीम प्रयास था।
उन्होंने कहा कि हमें परिस्थितियों के अनुसार लक्ष्य का अच्छी तरह से बचाव करना चाहिए और हमने वास्तव में अच्छी योजना बनाई। हम बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी हमने प्रयास किया कि हम अच्छा करें। वसीम सहित ग्रुप बेहतर हो रहा है। वे समय के साथ और बेहतर होंगे। हम एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ अगले मैच में जाने की कोशिश करेंगे और सभी को मौका देंगे।