टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ट्राई सीरीज में इन टीमों से भिड़ेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ट्राई नेशन सीरीज के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pakistan

Pakistan ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने 25 जून को पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 मुकाबले से पहले पाकिस्तान एक ट्राई नेशन सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड,  बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें शामिल होंगी। पाकिस्तान 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड भी जल्द ही सभी जानकारी के साथ इस सीरीज की घोषणा कर सकती है।

Advertisment

इस तरह पाकिस्तान कर रहा वर्ल्ड कप की तैयारी 

PCB के अध्यक्ष रमीज राजा ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि  15 सितंबर को पाकिस्तान में होने वाले इंग्लैंड के दौरे की पुष्टि की तारीख मिलने के बाद हमने न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज की पुष्टि कर दी है।

उन्होंने कहा कि, "मैं चाहता था कि वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए सबसे बेहतर ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलना ठीक रहेगा और न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज के दौरान हमें वैसी ही तैयारी करने का मौका मिलेगा।" उनका कहना है कि, "इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले ऐसे दौरे की जरूरत है ताकि टीम अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों का आगामी वर्ल्ड कप के लिए अच्छे से आंकलन कर सके और कमियों पर काम करे।"

ये दिग्गज खिलाड़ी कराएंगे पाकिस्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी 

रमीज राजा पाकिस्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी करवाने के बड़े दांव लगा रहे हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान की कोचिंग स्टाफ में शामिल करने का फैसला किया है, जो न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की टीम से जुड़ेंगे। मोहम्मद यूसुफ भी उनके सहयोगी के तौर पर टीम के बैटिंग कोच के तौर पर काम करेंगे।

Advertisment

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक अपना कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने तक टीम में हेड कोच के पद पर बने रहेंगे। रमीज राजा ने कहा कि, “सकलैन अपने कॉन्ट्रैक्ट के साल पूरे होने तक मुख्य कोच के पद पर स्थापित रहेंगे। लेकिन घरेलू क्रिकेट और अन्य महत्वपूर्ण चीजों के कारण वह इस पद को आगे नहीं लेना चाहेंगे।”

जानकारी के अनुसार बता दें कि पाकिस्तान की टीम अगले महीने जुलाई में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

Cricket News Pakistan General News