/sky247-hindi/media/post_banners/1zkZOIbnjo6Fuk7ZVyMQ.jpg)
IRFAN PATHAN (image source: twitter)
चल रहे एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला आज फिरसे होने वाला है और इसे लेकर दोनों टीमें अपनी कमर कस रही हैं। भारतीय टीम का पलड़ा अभी भारी हैं, उन्होंने पाकिस्तान को अपने पहले मैच में एक रोमांचक मुकाबले में करारी हार दी थी।
इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस के बीच भी बहस छिड़ी हैं की कौन सी टीम बाजी मारेगी। वहीं, मैच से पहले, पाकिस्तान के प्रसिद्ध प्रशंसक मोमिन साकिब, जो भारत-पाक के बीच साल 2019 विश्व कप मैच के बाद अपने "मारो मुझे मारो" बयान के साथ वायरल हो गए थे। वह भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान से मिले और उनसे एक प्रश्न पूछा और इरफान के जवाब ने सबका दिल जीत लिया।
साकिब ने अपने ट्विटर हैंडल पर इरफान पठान के साथ अपनी मुलाकात के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज इरफान पठान से मिलकर खुशी हुई। लेकिन इरफ़ान भाई, आप माने या ना माने, एशिया कप हमारा है।"
इरफान ने दिया मजेदार जवाब
वीडियो में, मोमिन स्टैंड में इरफान से मिलते हैं और कहते हैं, “साल 2006 में आपने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। भाई कैसे हो आप? मेरा तो काम सब ठीक हैं।"
यहाँ देखें वीडियो
Glad to meet @IrfanPathan, the best swing bowler India has ever had!
— Momin Saqib (@mominsaqib) September 3, 2022
Lekin Irfan Bhai, aap maanein ya na maanein, Asia Cup humara hai! 🤪🏆🇵🇰 🙌🏻#IrfanPathan#MominSaqib#HongKong#PakvHK#PakvHkg#PakvInd#AsiaCup2022#IndvPak#IndiavsPakistan#PakvsInd#IndvsPakpic.twitter.com/Hb61lyYdc1
भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। सुपर-4 के दूसरे मैच में आज रोहित शर्मा एंड कंपनी बाबर आजम की टीम पर फिर से विजय पाना चाहेगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का पलड़ा भारी है, ऐसे में आज के मुकाबले में भारत फेवरेट माना जा रहा है।