Advertisment

नामीबिया को 45 रनों से हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

अबू धाबी में खेले गये मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

अबू धाबी में खेले गये मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे नामीबिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 70 रन बनाये। वहीं मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाये।

Advertisment

एक बार फिर रंग में नजर आये रिजवान और बाबर

इंटरनेशनल टी-20 कप के 31वें मैच में पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबला गया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभलकर खेला और पाकिस्तान की धीमी शुरुआत हुई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 29 रन बनाए।

हालांकि इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक बार फिर रंग में नजर आये और पाकिस्तान के लिए इस मैच में भी शतकीय साझेदारी निभाई। पाकिस्तान को पहला झटका 113 रन के स्कोर पर लगा। 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वीज ने बाबर आजम को आउट किया। उन्होंने 49 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली।

Advertisment

इसके बाद क्रिज पर आये फखर जमान का खराब फॉर्म नामीबिया के खिलाफ भी जारी रहा। उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर फ्रीलिंक ने आउट किया। इसके बाद रिजवान और मोहम्मद हफिज ने पारी को आगे बढ़ाया और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाये। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 189 रन बनाये। रिजवान ने 50 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाये और अपनी पारी में 4 छक्के और 8 चौके लगाये। इसके साथ ही हफीज ने 16 गेंदों में 32 रन बनाये।

नामीबिया ने दिखाया संघर्ष

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 8 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। माइकल वैन लिंगेन 4 रन बनाकर हसन अली का शिकार हुए। इसके बाद स्टीफन बार्ड और क्रेग विलियम्स ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। हालांकि 9वें ओवर में 55 रन के स्कोर पर स्टीफन बार्ड रन आउट हो गये। उन्होंने 29 रन की पारी में 1 छक्का और 1 चौका लगाया।

Advertisment

गेरहार्ड भी 15 रन बनाकर इमाद वसीम की गेंद पर शादाब खान के हाथों कैच आउट हुए। क्रेग विलियम्स ने थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया। उन्होंने 37 गेंदों में 40 रन बनाये। अंत में डेविड वीज ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन नामीबिया की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। नामीबिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए हसन अली, इमाद वसीम, हारिस रऊफ और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

इंटरनेशनल टी-20 कप के 30वें मैच में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 84 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 13.3 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा सर्वाधिक 31 रन बनाये। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के दो तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने मैच में 3-3 विकेट हासिल किये।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan T20-2021 T20 World Cup 2021