in

मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली को सीने में तेज दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती

फिलहाल सीने में दर्द के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Abid Ali (Photo Source: Google)
Abid Ali (Photo Source: Google)

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को कायद-ए-आजम ट्रॉफी में मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है और उनका इलाज जारी है। इस खबर की जानकारी सवेरा पाशा नाम के ट्विटर हैंडल से दी गई।

सवेरा पाशा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली को सेंट्रल पंजाब बनाम केपी के लिए कायद-ए-आजम ट्रॉफी मैच में खेलते समय सीने में तेज दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया है। वह जल्द स्वस्थ हो।’

 

मैच के दौरान आबिद अली को दो बार सीने दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम ले जाया गया। हालांकि इसके बाद उनको तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सीने में दर्द के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि उनका मेडिकल टेस्ट हो रहा है और इलाज जारी है।

2021 में आबिद अली का बेहतरीन प्रदर्शन

आबिद अली ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने इस साल टेस्ट में 15 पारियों में 695 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 50 के औसत से रन बनाए हैं। अली ने 2021 में 2 शतक और 2 अर्द्धशतक भी बनाए हैं।

इससे पहले आबिद अली ने पाकिस्तान की ओर आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेला था। आबिद अली ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में बड़ा रोल निभाया और बांग्लादेश के खिलाफ 3 पारी में 263 रन बनाये। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए आबिद अली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

आबिद अली ने अभी तक पाकिस्तान की ओर से 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 49.17 की औसत से 1180 रन बनाए हैं। अली ने पाकिस्तान के लिए 6 वनडे मैच में भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 की औसत से 234 रन बनाये हैं।

Sri Lanka

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का नया फरमान, फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर खिलाड़ियों के वेतन में होगी कटौती

South Africa

दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, एनरिक नॉर्खिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर