अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते दुनियाभर से तारीफ बंटोरने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने दोस्त और सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान के साथ इस वक्त हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के द बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स के एजुकेशनल प्रोग्राम के लिए अमेरिका में मौजूद हैं। इस एजुकेशनल प्रोग्राम के तहत दोनों स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रहकर क्लास लेनी पड़ रही है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रिजवान और बाबर आजम क्लासरूम में बैठे नजर आ रहे हैं।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में बैठे नजर आए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज
मैदान पर शानदार बल्लेबाजी से बड़ी-बड़ी साझेदारी कर पाकिस्तान को कई मुकाबलों में जीत दिलवाने वाले सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और रिजवान ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के द बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स के एजुकेशनल प्रोग्राम में दाखिला लिया है। जिसके लिए दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाजों को 31 मई से 3 जून तक एजुकेशनल प्रोग्राम में भाग लेने के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में रहना होगा।
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान और बाबर क्लासरूम में बैठे नजर आ रहे हैं, और एक टीचर सभी को ब्लैक बॉर्ड पर कुछ समझा रही हैं। वायरल वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि बाबर और रिजवान के साथ, UFC चैंपियन फ्रांसिस नगनू भी क्लास में मौजूद थे। इसके साथ ही पाकिस्तानी ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिष्ठित स्कूल में शामिल होने वाले पहले दो क्रिकेटर बन गए हैं।
गौरतलब हैं कि बाबर और रिज़वान से पहले, फुटबॉल खिलाड़ी काका, एडविन वैन डेर सर, जेरार्ड पिक, ओलिवर कहन, NFL के ब्रैंडन मार्शल, NBA के क्रिस बोश और ड्वेन वेड और मेजर लीग बेसबॉल के एलेक्स रोड्रिगेज सहित कई फेमस खेल हस्तियां भी इस कोर्स में हिस्सा ले चुकी हैं।
यहां देखे वायरल वीडियो
Rizzy bobby in class 🤗❣️
— Laila 🇵🇰 🏏RIZBAR🫶❣️ (@LailaAl13819974) June 3, 2023
VCbabarsEmpire #Rizwan #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/ORdF1uqaFx
बाबर और रिजवान ने किया यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त
अमेरिका के द न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने यूनिवर्सिटी की ओर से उनको दिए गए इस सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा था कि 'इतने सम्मानित मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए बड़े सम्मान की बात हैं। मैं इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।'
यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
Itne dour betha dia dono ko inhein lgta rizbar ka scene nhi pta 😂
— Huda ☆56☆ (@Huda20531227) June 3, 2023
Boring 🤣
— Mishal Ch (@MishalMumtaz7) June 3, 2023