in

VIDEO : 20-20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के लिए पाकिस्तानी फैन्स ने दिए बाबर आजम को सुझाव

सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से 9 नवंबर को होना है।

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है और ये अवसर उन्हें दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड से हार ने प्रदान की। डच टीम ने 6 नवंबर को बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात दी। उसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद टीम पर जमकर भड़ास निकाली। इसी दौरान उन्होंने भारत के भी वर्ल्ड कप से बाहर होने की बात कही थी।

शोएब अख्तर ने हाल ही में शेयर किया वीडियो

हालांकि, अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को अपने कहे हुए शब्द वापस लेने पड़े हैं, क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पाकिस्तानी फैन्स से रूबरू होते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो में वह पाकिस्तानी फैन्स से बातचीत कर रहे हैं। फैन्स भी अपनी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर खुशी जताई, लेकिन वे वीडियो में कप्तान बाबर आजम को सुझाव और सलाह भी देते हुए नजर आए। बता दें कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से 9 नवंबर को होगा।

यहां देखें वीडियो

 

टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अपने शुरुआत दो मुकाबले भारत और जिम्माब्नवे के खिलाफ हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर थे। लेकिन टूर्नामेंट के बाकी मैचों में जीत और 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के बड़े उलटफेरों में से एक नीदरलैंड्स द्वारा दक्षिण अफ्रीका की हार ने पूरी तरह से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल दिए।

मेन इन ग्रीन ने सुपर 12 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर 20-20 वर्ल्ड कप इतिहास में छठी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

 

सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

Urvashi Rautela and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)

VIDEO : ‘भाई उर्वशी बुला रही है’, कुछ इस तरह से आज कल फैंस ऋषभ पंत को चिढ़ा रहे हैं