2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय टीम को शुरुआती तीन झटके देकर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अक्सर पीसीबी पर चौंकाने वाले बयाने देकर सुर्खियों में रहते हैं। मोहम्मद आमिर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब आमिर दुनियाभर में खेले जाने वाली कई क्रिकेट लीग्स के जरिए क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। इस बीच मोहम्मद आमिर में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आईपीएल के अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे आमिर
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया था। जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। पांच साल के इस बैन ने मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल करियर को लगभग खत्म कर दिया। इसके बाद आमिर पाकिस्तान टीम में कभी वापसी नहीं कर पाए। हालांकि इस फिक्सिंग कांड के दौरान आमिर ने अपनी वकिल नर्जिस खान से शादी की।
बता दें कि 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से बैन कर दिया था।नर्जिस खान पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं। जिसके चलते आमिर को 2024 में ब्रिटेन की नागरिकता मिल जाएगी। इस बीच आमिर ने आईपीएल को लेकर कहा कि “मुझे अभी ब्रिटिश नागरिकता नहीं मिली है। 2024 में नागरिकता मिलने की संभावना है। ऐसे में जब ये सब हो जाएगा तो आगे का सोचा जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि, "लेकिन एक बात साफ हैं मै इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा। मैं पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं। आईपीएल की बात करें तो अभी एक साल और बाकी है। हम नहीं जानते की कल क्या होगा और मैं 2024 में आईपीएल खेलने के बारे में सोचना कैसे शुरू कर सकता हूं।"
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद सनराइजर्स मोहम्मद आमिर को मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ सकती है। यह भी अफवाहें हैं कि एमएस धोनी उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर वह धोनी की टीम में शामिल हुए तो चेन्नई की गेंदबाजी की स्तर काफी बढ़ जाएगा।
आपको क्या लगता है, वह किस टीम से खेलने चाहिए?