Advertisment

पाकिस्तानी लेग स्पिनर शादाब खान सिडनी सिक्सर्स से जुड़े, बीबीएल 2021-22 में दिखाएंगे जलवा

सिडनी सिक्सर्स ने चल रहे बिग बैश लीग 2021-22 के लिए शादाब खान को अपनी टीम में शामिल किया है। उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shadab Khan

Shadab Khan ( Image Credit: Twitter)

सिडनी सिक्सर्स ने चल रहे बिग बैश लीग 2021-22 के लिए शादाब खान को अपनी टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के इस टूर्नामेंट में शादाब खान के लिए सिडनी सिक्सर्स उनकी दूसरी टीम होगी। इससे पहले वह 2017-18 सीजन में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेल चुके हैं। सिक्सर्स की टीम में शादाब खान के शामिल होने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी, क्योंकि शादाब लेग स्पिन के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

Advertisment

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के उपकप्तान शादाब बेहतरीन स्पिनर हैं। उनकी स्पिन विविधताएं बल्लेबाजों को काफी परेशान करती है। वह बीच के ओवरों में रन फ्लो को रोकते हैं और नियमित विकेट लेने की क्षमता भी रखते हैं। शादाब अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ के साथ सिक्सर्स कैंप में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

इसके साथ ही शादाब खान निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, जो संकटपूर्ण परिस्थितियों में बड़े शॉट खेल सकते हैं। वह बेहतरीन फील्डर हैं और कई मौके पर अपनी फील्डिंग से महत्वपूर्ण रन बचाते हैं। ये सभी गुण शादाब को इस प्रारूप में एक कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतारते हैं और सिक्सर्स उन्हें टीम में शामिल करके खुश होंगे।

इस बीच पाकपैशन ने शादाब की सिक्सर्स के साथ नियुक्ति की पुष्टि की। वरिष्ठ पत्रकार साज सादिक ने गुरुवार 23 दिसंबर को ट्वीट किया, 'शादाब खान ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलने के लिए साइन किया है।'

Advertisment

बीबीएल के सातवें संस्करण में ब्रिस्बेन का प्रतिनिधित्व किया

शादाब खान ने बीबीएल के सातवें संस्करण में तीन मैच खेले और ब्रिस्बेन हीट के लिए छह विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनामी रेट भी सात से कम था। इसके अलावा उनका हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टी-20 सीरीज में भी काफी प्रभावशाली रहे।

ऐसे में मोइसेस हेनरिक्स की अगुवाई वाली सिक्सर्स को शादाब खान से काफी उम्मीदें होंगी। इस बीच हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, सैयद फरीदौन और अहमद दनियाल पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मौजूदा बीबीएल में शामिल होने के लिए अनुबंध किए हैं। हारिस, फरीदौन और डेनियल मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहीं हसनैन सिडनी थंडर्स के लिए खेल रहे हैं।

Cricket News General News Big Bash League Sydney Sixers T20-2021