Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ मुकाबले से बाहर

सुपर-4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है, तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ मुकाबले से बाहर

एशिया कप 2022 में रविवार 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस मुकाबले पहले ही पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं।

Advertisment

शुक्रवार को हांगकांग के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान दहानी को यह चोट लगी थी। अब मेडिकल टीम अगले 48-72 घंटे तक पाकिस्तानी गेंदबाज पर नजर रखेगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि शाहनवाज की जगह भारत के खिलाफ मैच में हसन अली को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए।

टूर्नामेंट में लीग चरण के दौरान पाकिस्तान का 28 अगस्त को जब भारत के साथ मुकाबला हुआ था, तो उसमें शाहनवाज दहानी गेंद से कुछ कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन बल्ले से उन्होंने आखिरी ओवरों में 6 गेंदों पर 2 छक्के की मदद से  16 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

वहीं दूसरी तरफ भारत के लिए रवींद्र जडेजा एशिया कप में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। दरअसल, जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाते या नहीं।

Advertisment

भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अभियान की शुरुआत की। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली (35), रवींद्र जडेजा (35) और हार्दिक पांड्या (33 *) ने अहम पारियां खेली। भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए।

T20-2022 General News India Cricket News Pakistan Asia Cup 2023