एशिया कप 2022 में रविवार 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस मुकाबले पहले ही पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं।
शुक्रवार को हांगकांग के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान दहानी को यह चोट लगी थी। अब मेडिकल टीम अगले 48-72 घंटे तक पाकिस्तानी गेंदबाज पर नजर रखेगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि शाहनवाज की जगह भारत के खिलाफ मैच में हसन अली को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए।
टूर्नामेंट में लीग चरण के दौरान पाकिस्तान का 28 अगस्त को जब भारत के साथ मुकाबला हुआ था, तो उसमें शाहनवाज दहानी गेंद से कुछ कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन बल्ले से उन्होंने आखिरी ओवरों में 6 गेंदों पर 2 छक्के की मदद से 16 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
वहीं दूसरी तरफ भारत के लिए रवींद्र जडेजा एशिया कप में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। दरअसल, जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाते या नहीं।
भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अभियान की शुरुआत की। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली (35), रवींद्र जडेजा (35) और हार्दिक पांड्या (33 *) ने अहम पारियां खेली। भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए।