'यार ये बोल क्या रहा है' टीम के कोच मैथ्यू हेडन की बातें नहीं समझ पा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, देखें मजेदार वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हेडन ने कहा कि, "अगर कहें तो डच टीम की बदौलत हम यहाँ नहीं होते। अब जब हम यहां हैं..

author-image
Manoj Kumar
New Update
मैथ्यू हेडन

चल रहे 20-20 विश्व कप 2022 में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी हार के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद खो दी थी। लेकिन क्रिकेट जगत में रविवार 6 नवंबर को नीदरलैंड्स ने ऐसा कारनामा किया जो सालों तक याद रखा जाएगा।

Advertisment

दरअसल, सेमीफाइनल के दावेदार मानी जाने वाली साउथ अफ्रीका 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बड़े उलटफेर का शिकार हुई। नीदरलैंड्स ने उसे 13 रन से हराकर टूर्नामेंट का बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता साफ हो गया। मेन इन ग्रीन ने इसका पूरा फायदा उठाया और बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर बाबर आजम एंड कंपनी ने भारत के साथ सेमीफाइनल की टिकट पक्की की।

टीम भावना से पाकिस्तान की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन ने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में एक मोटिवेशनल भाषण दिया।

यहाँ देखें वीडियो

यह कहते हुए कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि मेन इन ग्रीन सेमीफाइनल में पहुंचेगी, हेडन ने यह भी कहा कि यह सब टीम वर्क के कारण संभव हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने आगे जोड़ा की यह भी कहा कि पाकिस्तान की यह हैरान करने वाली एंट्री अब सेमीफाइनल की दूसरी टीमों को बेहद परेशान करने वाली है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हेडन ने कहा कि, "अगर कहें तो डच टीम की बदौलत हम यहाँ नहीं होते। अब जब हम यहां हैं और तो समझ जाओ की हम बहुत मजबूत हैं, क्योंकि कोई भी हमें यहां नहीं देखना चाहता है। यही हैरान करने वाली बात है।"

इसके बाद आगे हेडन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम से फिलहाल कोई छुटकारा नहीं पा सकता है। अगर टीम पलटी पलटवार करेगी तो उन्हें कोई रोक भी नहीं रोक सकता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने यह भी कहा कि टीम वास्तविक में एक बड़ा खतरा हो सकती है और उम्मीद है कि सेमीफाइनल में ऐसा देखने को मिले।

हालाँकि, वीडियो को बहुत ट्रोल किया गया। वहीं फैंस ने कह रहे हैं की पाकिस्तान के खिलाड़ी इस तरह की अंग्रेजी नहीं समझ पा रहे हैं और कई लोग इसके लिए ट्वीट्स कर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

यहां देखें कुछ मजेदार ट्वीट्स

Advertisment

T20 World Cup 2022 General News Cricket News Pakistan T20 World Cup