भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023: एशिया कप के तीसरे मैच में शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से हो रहा है। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस संस्करण में ग्रुप ए में यह भारत का पहला मैच है। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही है। पहले मैच में उसने नेपाल को हराया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।
लेकिन पाकिस्तान बोर्ड का एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमें मैच से पहले विराट, हारिस की मुलाकात हुई। उनके बीच का मजेदार बातचीत वायरल हो रही है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान किंग कोहली और हारिस रऊफ को मैदान पर चर्चा करते देखा गया।
एशिया कप के इस अहम मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार था. मैच से पहले अभ्यास सत्र में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ मैदान पर आए और दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से खुलकर बातचीत की। इस मुलाकात का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में हारिस कोहली से यह बताते नजर आ रहे हैं की उनकी वजह से फैंस ने उनका जीना हराम कर दिया है।
देखें विराट कोहली और हारिस राउफ के बातचीत का वीडियो
Pakistan and India players meet up ahead of Saturday's #PAKvIND match in Kandy ✨#AsiaCup2023 pic.twitter.com/iP94wjsX6G
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2023
"मैं जहां भी जाता हूं, वहां कोहली-कोहली होते हैं" - हारिस रऊफ
मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मैदान पर एक साथ बात करते नजर आए। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट ने हैरिस की गेंद पर दो यादगार छक्के लगाए थे। कोहली को देखते ही रऊफ को विराट की वो पारी याद आ गई। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली मैदान पर खड़े रऊफ से हाथ मिलाते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे से बातचीत की। वीडियो में हैरिस कहते हैं, ''मैं जहां भी जाता हूं, वहां कोहली-कोहली होते हैं।''