Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के लिए पाकिस्तान की बड़ी चाल, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का मेंटर

नियुक्ति पर हेडन ने कहा कि, "मैं ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में पाकिस्तानी टीम के साथ फिर से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pak

(Photo Credit Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार, 9 अगस्त को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का मेंटर नियुक्त किया है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी वह पाकिस्तान का हिस्सा थे और उनकी यही भूमिका थी। अब वह एक बार फिर टीम मेंटर के रूप में टीम में शामिल होंगे। हेडन मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक और बाकी लोगों के साथ पाकिस्तान टीम को जीत दिलाने में योगदान देंगे।

Advertisment

पाकिस्तान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ट्राई-सीरीज में हिस्सा लेगी और अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मेलबर्न में करेगी। वहीं, हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में टीम से जुड़ेंगे।

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, ऐसे में टूर्नामेंट में पाकिस्तान की सफलता के लिए हेडन का योगदान और अनुभव टीम के लिए जरूरी होगा। पिछले टी-20 विश्व कप में, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बाहर का दरवाजा दिखाया था। इस साल टीम के फॉर्म में होने के कारण उनकी नजर दूसरी टी-20 विश्व कप जीत पर होगी।

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहा है और वह कप जीतने का बड़ा दावेदार भी बन चुका है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम काफी आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया आएगी।

Advertisment

हेडन ने पाकिस्तान के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान

हेडन ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से बखूबी परिचित हैं और उनका मानना ​​है कि टीम को ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलने वाली है।

अपनी नियुक्ति पर हेडन ने कहा कि, "मैं ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में पाकिस्तानी टीम के साथ फिर से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। मैंने देखा है कि पाकिस्तान एसीसी टी-20 एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है और उनकी भारत पर रविवार की जीत शानदार थी। मुझे लगता है कि इस टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां वास्तव में अनुकूल होंगी। मुझे यकीन है कि यह टीम विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, जैसा उसने पिछले साल यूएई  में किया था।"

Advertisment

 

Cricket News General News World T20 T20-2022 T20 World Cup Pakistan