पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का आगाज हो चुका है। इस लीग अभी तक 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहने वाले हारिस रऊफ (Haris Rauf) चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो चुके है। लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalanders) को रऊफ के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है। रऊफ को चोट के कारण पीएसएल (PSL) से बाहर हो गए हैं।
लाहौर कलंदर्स को लगा बड़ा झटका
लाहौर कलंदर्स को इस खिलाड़ी के बाहर होने के बाद करारा झटका लगा है। रऊफ के कराची किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। मैच के दौरान रऊफ ने बाउंड्री के पास हसन अली का शानदार कैच लिया। इसके बाद उन्हें दाहिने हाथ में पट्टी बांधकर मैदान से बाहर ले जाया गया।
हारिस रऊफ का हाथ कंधे से डिसलोकेट हो गया है। जिसके बाद उन्हें इस लीग से हटना पड़ा। पीएसएल सीजन 9 में वो बाहर हो गए। ऐसे में कप्तान शाहीन अफरीदी ने मैच के बाद कहा कि मुझे नहीं पता कि चोट कितनी गहरी है। मैं बस उनके लिए दुआ करूंगा।
रऊफ ने कराची किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि लाहौर कलंदर्स को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ कलंदर्स की टीम अब टूर्नामेंट में सबसे आखिर पायदान पर पहुंच गई है। टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।
हारिस का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल
हारिस के चोटिल होने के बाद पाकिस्तान टीम जरूर एक बार सोच में पड़ गई होगी। दो महीने बाद टी20 वर्ल्ड होना है। उससे पहले हारिस रऊफ को ऐसे चोटिल हो जाना यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मुश्किल का विषय बन सकता है। वर्ल्ड कप के दौरान नसीम शाह फिट नहीं थे और अब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हारिस रऊफ फिट नहीं रहेंगे।