वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के सीरीज जीतने से भारतीय टीम को हुआ नुकसान

हाल ही में जारी हुए वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम ने भारत को पीछे छोड़ दिया है और चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के सीरीज जीतने से भारतीय टीम को हुआ नुकसान

हाल ही में जारी हुए वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम ने भारत को पीछे छोड़ दिया है और चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने हाल ही में तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया, जिसका फायदा उसे हुआ। वहीं भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब टीम पांचवे नंबर पर पहुंच गई है।

Advertisment

न्यजीलैंड की टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के पहले 102 रेटिंग अंक थे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद 106 हो गई है। वहीं भारत के अभी 105 अंक हैं। वनडे रैंकिंग में इस समय न्यूजीलैंड 125 रेटिंग के साथ टॉप पर है। इंग्लैंड 124 रेटिंग के दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 107 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

पाकिस्तान की टीम इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है। जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद बाबर की टीम ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने आखिरी बार पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाई थी।

Advertisment

बाबर आजम ने पाकिस्तान का शानदार तरीके से नेतृत्व किया

एक खिलाड़ी जिसे पाकिस्तान की हालिया जीत का सबसे ज्यादा श्रेय जाता है, वह है उनके कप्तान बाबर आजम। पाकिस्तान के कप्तान खुद भी शानदार फॉर्म में हैं। बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। हाल में वह दो बार लगातार तीन शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने हैं। पाकिस्तान को अब 16 अगस्त से नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

अगले महीने भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज

Advertisment

वहीं भारतीय टीम पिछले चार महीने से कोई वनडे मैच नहीं खेली है, जिसका उसे नुकसान हुआ है। भारतीय टीम ने 11 फरवरी वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था। हालांकि, भारत को अगले महीने इंग्लैंड और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

Cricket News India General News Babar Azam Pakistan