/sky247-hindi/media/post_banners/QZNEi8hUyltKIo3Jbfdb.png)
हाल ही में जारी हुए वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम ने भारत को पीछे छोड़ दिया है और चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने हाल ही में तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया, जिसका फायदा उसे हुआ। वहीं भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब टीम पांचवे नंबर पर पहुंच गई है।
न्यजीलैंड की टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के पहले 102 रेटिंग अंक थे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद 106 हो गई है। वहीं भारत के अभी 105 अंक हैं। वनडे रैंकिंग में इस समय न्यूजीलैंड 125 रेटिंग के साथ टॉप पर है। इंग्लैंड 124 रेटिंग के दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 107 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान की टीम इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है। जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद बाबर की टीम ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने आखिरी बार पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाई थी।
बाबर आजम ने पाकिस्तान का शानदार तरीके से नेतृत्व किया
एक खिलाड़ी जिसे पाकिस्तान की हालिया जीत का सबसे ज्यादा श्रेय जाता है, वह है उनके कप्तान बाबर आजम। पाकिस्तान के कप्तान खुद भी शानदार फॉर्म में हैं। बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। हाल में वह दो बार लगातार तीन शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने हैं। पाकिस्तान को अब 16 अगस्त से नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
अगले महीने भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज
वहीं भारतीय टीम पिछले चार महीने से कोई वनडे मैच नहीं खेली है, जिसका उसे नुकसान हुआ है। भारतीय टीम ने 11 फरवरी वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था। हालांकि, भारत को अगले महीने इंग्लैंड और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।