रहाणे और पुजारा की फॉर्म पर गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे बोले- 'वे लय पाने से सिर्फ एक पारी दूर'

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और भारतीय टीम के लिए दोनों बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane ( Image Credit: Twitter)

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और भारतीय टीम के लिए दोनों बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय है। दोनों के खराब फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इस बीच भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को कहा कि टीम में उनकी फॉर्म को लेकर कोई चर्चा नहीं है।

Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार तरीके से डेब्यू किया और माना जा रहा है कि अगले टेस्ट के लिए टीम में उनकी जगह पक्की है। लेकिन अब मुंबई टेस्ट में विराट कोहली के वापस आने के साथ ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या रहाणे और पुजारा में से किसी को बाहर बैठना पड़ सकता है?

'दोनों ने काफी क्रिकेट खेला है'

हालांकि पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है और वे अपनी लय वापस पाने से सिर्फ एक पारी दूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम में उनके फॉर्म को लेकर कोई बात नहीं हो रही है और टीम उन्हें मजबूत वापसी के लिए समर्थन कर रही है।

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि उनके पास काफी अनुभव है और उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है। एक टीम के रूप में हर कोई जानता है कि वे टीम में क्या महत्व रखते हैं। टीम उनका समर्थन करती है। उन्होंने यह समझने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेला है कि आगे बढ़ने के लिए क्या अपेक्षित या आवश्यक है।'

Advertisment

इससे पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी रहाणे का समर्थन किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनके लिए वापसी करने में सिर्फ एक मैच की बात है।

उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है कि आप चिंतित न हों। बेशक, आप अजिंक्य रहाणे से अधिक रन की उम्मीद रखते हैं। वह अधिक रन बनाना चाहेंगे। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत के लिए कई अच्छी पारियां खेली है।'

Test cricket Cricket News India General News New Zealand Ajinkya Rahane India vs New Zealand 2023 Cheteshwar Pujara