'पैट कमिंस बेवफा है' बीच टेस्ट मैच में देश वापस लौटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, फैंस ने वजह जानकर किया ट्रोल

पैट कमिंस निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pat Cummins पैट कमिंस टेस्ट

Pat Cummins

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को इंदौर में खेला जाएगा। बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने अजेय जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और चौथे मैच में मजबूत वापसी करनी होगी।

Advertisment

हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है।

क्या कारण है पैट कमिंस के अचानक ऑस्ट्रेलिया रवाना होने का?

पैट कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इंदौर टेस्ट के लिए स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है। कमिंस ने एक बयान में कहा, "मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है क्योंकि मेरी मां बीमार हैं। मुझे लगता है कि मैं मुझे अभी अपने परिवार के साथ रहना होगा। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। आप सभी का धन्यवाद।"

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कमिंस का बाहर होना एक बड़ा झटका है, क्योंकि डेविड वार्नर और जोश हेज़लवुड जैसे अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी पहले ही चोटों के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। वहीं एश्टन एगर घरेलू मैच खेलने के ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। टीम के स्टार प्लेयर मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने पहले 2 टेस्ट नहीं खेले, हालांकि उनके बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया की हालत तो ऐसी थी की उन्हें एक खिलाड़ी जो शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं था, उसने दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया।

इस सीरीज में पैट कमिंस के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने केवल तीन विकेट लिए हैं और 40 रन बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि, दो शर्मनाक हार के बाद प्रशंसकों द्वारा उनकी कप्तानी क्षमताओं की भारी आलोचना की गई। कमिंस की अंतिम प्लेइंग इलेवन को लेकर भी आलोचना की गई थी।

आइए देखें पैट कमिंस के वापस जानें पर फैंस ने कैसा रिएक्शन दिया

Advertisment

Test cricket Australia Cricket News India General News Pat Cummins India vs Australia 2023 IND vs AUS