ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप 2021-23 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टेबल के टॉप में अपनी पकड़ बनाकर बैठी है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया है और अब वह दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए रणनीति बना रही है। अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के साथ यह सीरीज जीत जाती भी तो यह उनकी लगातार दूसरी जीत होगी। ऑस्ट्रेलिया ने मार्च के महीने में पाकिस्तान को 1-0 से हराकर सीरीज जीती थी।
पैट कमिंस भारतीय जमीन पर इंडिया को हराना चाहते हैं
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच के कप्तान पैट कमिंस चाहते हैं की वह टेस्ट मैच में भारत को उनकी ही धरती पर हराए। पाकिस्तान और श्रीलंका की परिस्थितियों में अच्छा अनुभव पाने के बाद वह इस बात को लेकर बहुत उम्मीद में हैं की वह इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया फरवरी से मार्च तक के लिए 4 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी और यह उनके वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप 2021-23 के टेबल टॉप पर बने रहने के लिए अहम मैच होगा।
विदेशों में जीतने के बाद हम सर्वश्रेष्ठ टीम बन जाएंगे : पैट कमिंस
पैट कमिंस का कहना है कि, "अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम बनना है तो उन्हें भारत को उनकी धरती पर हराना होगा इसके साथ ही विदेशों में हर मैच को जीतना होगा। वहाँ की परिस्थियों से ताल मेल बैठना जरुरी है। टीम में कुछ खिलाड़ी है जिन्हें उपमहादीप में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। जैसे मार्नस लाबुशेन,ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी।"
पैट कमिंस को अचानक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी सौंप दी गई थी क्योंकि दिग्गज खिलाड़ी टिम पेन स्कैंडल में फंस गए थे। कमिंस ने कप्तानी करने के लिए हाँ बोल दिया, कमिंस की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप 2021-23 की टेबल में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर आ गई है।
भारत के लिहाज से ऑस्ट्रलिया के साथ अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। भारत 2004 के बाद ऑस्ट्रेलिया से घर पर नहीं हरा है। ऐसे पैट कमिंस चाहेंगे की उनकी कप्तानी में वो भारत में टेस्ट सीरीज जीतें और एक रिकार्ड बनाए। फिलहाल भारत अभी 1 जुलाई से शुरू पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है और भारत मैच के तीसरे दिन के बाद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।