ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को एरोन फिंच की जगह टीम का नया वनडे कप्तान बनाया जाएगा। पूर्व कप्तान फिंच ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक साल से भी कम का समय बचा है और ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर विकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहती है।
बता दें कि वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को लेकर काफी अटकलें सामने आ रही हैं, जिसमें पैट कमिंस और डेविड वार्नर कप्तानी के प्रबल दावेदार दिख रहे हैं। और ऑस्ट्रेलिया टीम जल्द से जल्द नए कप्तान की तलाश में है।
कमिंस कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन डेविड वार्नर भी बहुत से खिलाड़ियों की पसंद हैं। वार्नर के लिए ऐसा हो पाना फिलहाल के लिए मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल, साल 2018 में बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने पर स्टीव स्मिथ और वार्नर दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जहां स्मिथ को दो साल के लिए राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, वहीं वार्नर पर आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध लगाया गया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या वार्नर को उनकी गलती के लिए बोर्ड माफ करेगी या नहीं।
पोंटिंग ने बताया वह किसे देखना चाहते है अगला वनडे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज पोंटिंग ने कहा कि वह हैरान होंगे अगर कमिंस अगला वनडे कप्तान नहीं बनाए जाते हैं तो।
पोंटिंग ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि अगले कप्तान पैट कमिंस होंगे। मुझे पता है कि वह कुछ कारणों से सभी एकदिवसीय मैच नहीं खेलते हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में काम का बोझ ज्यादा बढ़ गया है।"
पोंटिंग ने कहा, "लेकिन स्टीव स्मिथ के साथ क्या हुआ, वह अब फिर से टेस्ट फॉर्मेट में उप-कप्तान है। जिसका मतलब है कि अगर पैट कमिंस कभी भी एक टेस्ट से चूक जाते हैं, तो स्टीव स्मिथ टेस्ट मैच क्रिकेट में फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तानी संभाल सकते है।