Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी करने से पैट कमिंस ने उठाया हाथ, बताई यह वजह

कप्तान एरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है और वह एक बेहद ही प्रबल कप्तान की तलाश में।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pat Cummins

Pat Cummins ( Image Credit Twitter)

कप्तान एरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है और वह एक बेहद ही प्रबल कप्तान की तलाश में। इस समय में बहुत सारे नामों पर चर्चा हो रही है जिसमें पैट कमिंस, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी वर्तमान में कप्तानी के प्रबल दावेदार दिख रहे हैं। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ में अपना कप्तान चुनने के लिए एक से दो महीने और बाकी हैं।

Advertisment

लेकिन सिर्फ वनडे ही नहीं, एरोन फिंच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समय लेकर ऐसे उम्मीदवार को चुनना चाहेगी जो वनडे और टी-20 फॉर्मेट के हिसाब से टीम का अच्छा नेतृत्व कर सके।

कप्तानी पर पैट कमिंस का बयान

लेकिन, साल 2018 में बॉल टेंपरिंग मामले के बाद डेविड वार्नर पर आजीवन कप्तानी पर बैन लगा दिया गया था। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ भी इस कांड में दोषी पाए गए थे लेकिन वह टीम में नियमित नहीं हैं। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिंस को लगता है कि उनके लिए सभी प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करना अवास्तविक है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि एक अगर आप सभी प्रारूपों और हर खेल में एक ही कप्तान बनाए जाए तो वह मेरे हिसाब से गलत है। एक तेज गेंदबाज के रूप में, मुझे लगता है कि आपको आराम करने की भी जरूरत है। मैं टेस्ट टीम की कप्तानी करके वास्तव में खुश हूं। मुझे नहीं लगता कि कप्तानी को लेकर किसी भी निर्णय में जल्दबाजी करने की जरूरत है"

वार्नर चाहते हैं टीम की कप्तानी

वार्नर के लिए ये काफी मुश्किल है क्योंकि टीम का नेतृत्व करने के लिए उन्हें बड़ा फैसला लेना होगा। दरअसल, उन्हें आजीवन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कप्तानी से बैन किया गया है। इस फैसले को बदलने के लिए, वार्नर बड़ा कदम उठाने जा रहे है। अपने भविष्य को लेकर उनके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है। वह अधिकारियों से मिलकर उन्हें कुछ समझाना चाहते हैं और इस बात को खत्म करना चाहते हैं लेकिन साल 2018 का बॉल टैंपरिंग कांड अभी भी ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के दिमाग में ताजा है। लेकिन कई फैंस वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया को नेतृत्व करते देखना चाहते हैं।

Australia Cricket News General News Pat Cummins