श्रीलंका टीम को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले दोहरा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा और बल्लेबाज पथुम निसांका दूसरे मैच से बाहर हो गये हैं। दूसरा टेस्ट मैच (डे-नाइट मुकाबला) बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। चमीरा मोहाली टेस्ट में भी नहीं खेले थे, जिसमें भारतीय टीम ने एक पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की थी।
बताया जा रहा है कि चमीरा को निकट भविष्य में बहुत अधिक क्रिकेट खेलना है। ऐसे में उनके वर्कलोड का प्रबंधन किया जा रहा है। चमीरा इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। वह लखनऊ की टीम का हिस्सा है। मेगा ऑक्शन में उन्हें फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वर्कलोड को मैनेज करने की दी गई सलाह
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका टीम को मेडिकल पैनल ने दुष्माता चमीरा के वर्कलोड को मैनेज करने की सलाह दी है। यह भी सुझाव दिया गया है कि चमीरा को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी इंटरनेशनल टी-20 कप तक केवल सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेलना चाहिए। अगले साल भारत में 50 ओवर का इंटरनेशनल वनडे कप भी खेला जाना है।
Confirmation from Sri Lanka that Dushmantha Chameera will not take part in second Test. The team has been advised by the medical panel to manage him and play him only in white ball cricket until the World Cup. Sense that’s the end of his Test career.
— Rex Clementine (@RexClementine) March 11, 2022
पथुम निसांका की पुरानी चोट उभरी
वहीं मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले पुथम निसांका के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की संभावना है। मोहली टेस्ट में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 133 गेंदों में 61 रन बनाए। अब देखना है कि अगर दूसरे टेस्ट में वह नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा।
श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने पुष्टि कि निसांका की पुरानी पीठ की चोट उभर गई है और फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अधिकारी ने क्रिकवायर से बात करते हुए कहा, 'पथुम को उनके पिछली चोटों में से कुछ पीठ दर्द है, हम उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं, लेकिन उनके खेलने की संभावना नहीं है।'