श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया, जिसमे न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला लिया और सीरीज में जोरदार वापसी की।
मिल्ने ने तोड़ा निसंका का बल्ला
मैच के दौरान एक वाकया हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि मैच के दौरान एडम मिल्ने जब गेंदबाजी कर रहे थे, तब उनके सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज निसांका थे। मिल्ने गेंद फेंकी जो अच्छी लंबाई से स्किड हुई और निसांका ने उसे डिफेंस कर रोका, लेकिन गेंद बल्ले के जोड़ पर तेजी से टकराई जिसके कारण निसांका के बल्ले का हैंडल टूट गया।
इसके बाद क्या था इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि अपने तेजतर्रार स्पेल में, मिल्ने ने पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड को सीरीज बराबरी करने में मदद की थी। सीरीज का अंतिम मैच 8 अप्रैल को क्वीन्सटाउन इवेंट्स सेंटर में खेला जाएगा।
यहां देखें वीडियो
🚨 BROKEN BAT 🚨
— Spark Sport (@sparknzsport) April 5, 2023
Adam Milne with a ☄️ breaking Nissanka’s bat 😮
Watch BLACKCAPS v Sri Lanka live and on-demand on Spark Sport #SparkSport #NZvSL pic.twitter.com/F2uI6NiUni
न्यूजीलैंड ने लिया हार का बदला
दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने की, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में श्रीलंका को कुसल मेंडिस के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन बाद में आए कुसल परेरा और धनंजय डी सिल्वा के महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत श्रीलंका 141 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रहा।
मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 26 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। लेकिन टिम साइफर्ट की शानदार पारी की बदौलत 1 विकेट खो कर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टिम साइफर्ट ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। उनके इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड सीरीज में बराबरी पर आ गई।